Tokyo Olympics: सुमित नागल का ओलंपिक सफ़र समाप्त, वर्ल्ड नंबर 2 मेदवेदेव से हारकर हुए बाहर

 
Tokyo Olympics: सुमित नागल का ओलंपिक  सफ़र समाप्त, वर्ल्ड नंबर 2 मेदवेदेव से हारकर हुए बाहर

Tokyo Olympics: टोक्यो ओलंपिक के चौथे दिन भारतीय खिलाड़ियों का साधारण प्रदर्शन जारी है. लॉन टेनिस में भारत के इकलौते पुरुष खिलाड़ी सुमित नागल का ओलंपिक सफ़र दूसरे राउंड में समाप्त हो गया. भारतीय टेनिस स्टार को वर्ल्ड नंबर 2 डेनियल मेदवेदेव के हाथों हार का सामना करना पड़ा. रुसी खिलाड़ी ने सुमित को सीधे सेटों में 6-2, 6-1 से हराया.

हालाँकि, यह पहले से तय माना जा रहा था कि सुमित के लिए मेदवेदेव का सामना करना मुश्किल होगा. हालाँकि, भारतीय खिलाड़ी ने मैच में वापसी की भरपूर कोशिश की, लेकिन उनके सामने वर्ल्ड नंबर 2 खिलाड़ी खेल रहे थे. सोमवार को एरियाके टेनिस कोर्ट 1 में डेनियल मेदवेदेव से हारकर सुमित ओलंपिक से बाहर हो चुके हैं.

WhatsApp Group Join Now

यह मैच भले ही मेदवेदेव ने जीता हो लेकिन दिल सुमित नागल ने जीता. रूस के स्टार खिलाड़ी के खिलाफ मुकाबला कठिन था, लेकिन सुमित ने इतनी आसानी से हार नहीं मानी. दुनिया के 160 वें नंबर के खिलाड़ी नागल और वर्ल्ड नंबर 2 मेदवेदेव के बीच का मुकाबला 1 घंटे 6 मिनट तक चला.

बता दें कि नागल ने शनिवार को डेनिस इस्तोमिन को हराकर ओलंपिक में पुरुष एकल स्पर्धा के दूसरे दौर में प्रवेश किया था. पहले राउंड को जीतकर सुमित नागल 25 सालों में पुरुष सिंगल्स स्पर्धा में जीत दर्ज करने वाले तीसरे भारतीय टेनिस खिलाड़ी बने थे. इससे पहले महिलाओं की युगल स्पर्धा में सानिया मिर्जा और अंकिता रैना की जोड़ी रविवार को पहले दौर में ही हारकर बाहर हो गई है.

ये भी पढ़ें: तीरंदाजी में भारतीय पुरुष टीम का सफ़र समाप्त, क्वार्टर फाइनल में कोरिया ने हराया

Tags

Share this story