Tokyo Olympics: पहलवान Bajrang Punia ने किर्गिस्तान को दी मात, सेमी फाइनल में रखा कदम

 
Tokyo Olympics: पहलवान Bajrang Punia ने किर्गिस्तान को दी मात, सेमी फाइनल में रखा कदम

Tokyo Olympics: पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने पुरुषों के 65 किग्रा फ्रीस्टाइल में किर्गिस्तान के पहलवान को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. पूनिया ने किर्गिस्तान के पहलवान अरनाजर अकमातालिव को 1/8 से हराकर जीत हासिल की है. इस जीत के लिए काफी बधाइयां मिल रही हैं. लेकिन अब उनका सामना ईरान के पहलवान घियासी चेका मुर्तजा से होगा.

दरअसल, बजरंग पूनिया ने पहले दौर में जबरदस्त शुरुआत की. वह 1-0 से बढ़त बनाते हुए चले. जिसके बाद किर्गिस्तान के पहलवान ने एक अंक हासिल कर स्कोर को 1-1 कर बराबर की टक्कर पर ला दिया. फिर पूनिया ने दो अंक हासिल करते हुए किर्गिस्तान के पहलवान पर 3-1 से आगे निकल गए.

WhatsApp Group Join Now

इसके बाद दूसरे दौर की बता करें तो किर्गिस्तान के पहलवान अरनाजर एक के बाद एक अंक हासिल करते हुए स्कोर को  3-3 से बराबर कर दिया. फिर आखिर में बजरंग ने बाजी मारकर किर्गिस्तान के पहलवान को हरा दिया.

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

https://twitter.com/ANI/status/1423488444890640384

आपको बता दें कि बजरंग पर देशभर के लोगों की निगाहें टिकी हैं. देशवासी बजरंग से पदक की आस लगाए बैठे हैं. बजरंग ने इस साल ही मार्च के महीने में रोम स्थित मटेओ पेलिकोन रैंकिंग सीरीज में वापसी करते हुए मंगोलिया के तुल्गा तुमुर ओचिर को मात देकर स्वर्ण पदक हासिल किया था. इसके बाद बजरंग ने कुश्ती के 65 किग्रा डिवीजन में दुनिया में नंबर वन स्थान प्राप्त किया था.

ये भी पढ़ें: भारत को कुश्ती में मिला दूसरा रजत, फाइनल में गोल्ड जीतने से चूके Ravi Dahiya

Tags

Share this story