कल कहां, किसके बीच और कितने बजे होगा, फाइनल के लिए संग्राम, जानें पूरी डिटेल्स

 
कल कहां, किसके बीच और कितने बजे होगा, फाइनल के लिए संग्राम, जानें पूरी डिटेल्स

TATA IPL 2022 का क्वालीफ़ायर 1 (Qualifier 1) मंगलवार 24 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम  (Eden Gardens Stadium) में शाम 7:30 बजे सेगुजरात टाइटंस (Gujarat Titans), राजस्थान रॉयल्स  (Rajasthan Royals)  की टीमें खेलने वाली है. इस मैच के बाद TATA IPL 2022 की ट्रॉफी के लिए लड़ने वाली पहली टीम हमें मिल जाएगी.

गुजरात आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम है. तो राजस्थान तीसरी टीम बनी जिसने प्लेऑफ में जगह बनाई. गुजरात की टीम ने अपना सफर प्वाइंट्स टेबल में एक नंबर पर खत्म किया है और राजस्थान ने नंबर प्वाइंट्स टेबल में नंबर दो पर मौजूद रही. जिसकी वजह से अब इन दोनों टीमों को फाइलन तक पहुंचने के लिए दो मौके मिलेंगे. 

WhatsApp Group Join Now
कल कहां, किसके बीच और कितने बजे होगा, फाइनल के लिए संग्राम, जानें पूरी डिटेल्स

अब तक संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने 14 मैच खेले हैं. राजस्थान ने 9 मैचों में जीत और 5 मैचों में हार का सामना किया है. आरआर 18 प्वाइंट्स के साथ प्वाइंट्स टेबल में 2 नंबर हैं. इस साल प्लेऑफ में जगह बनाने वाली राजस्थान रॉयल्स तीसरी टीम बनी है.

कल कहां, किसके बीच और कितने बजे होगा, फाइनल के लिए संग्राम, जानें पूरी डिटेल्स

गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में इस सीजन 14मैच खेले हैं. जिसमें उसे 10 मैचों में जीत और 4 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है. इस वक्त गुजरात की टीम के 20 प्वाइंट्स हैं और वो प्वाइंट्स टेबल में नंबर 1 पर कब्जा के साथ आईपीएल के प्लेऑफ में एंट्री कर चुकी है.

इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर गुजरात की टीम के वीडियो और तस्वीरें शेयर की जा रही हैं. जहां पूरी टीम अपने-अपने तरीके से मौज मनाते नजर आ रही है. गुजरात की टीम को TATA IPL 2022 के विजेता के रूप में देखा जा रहा है.

https://twitter.com/gujarat_titans/status/1528593559128928256?s=20&t=vq1r0TNVTHT9eR6ON-5SIw
https://twitter.com/gujarat_titans/status/1528594067768020993?s=20&t=vq1r0TNVTHT9eR6ON-5SIw

राजस्थान की टीम जबसे TATA IPL 2022 के प्लेऑफ में पहुंची है तबसे टीम को आईपीएल की ट्रॉफी उठाने का प्रवल दावेदार माना जा रहा है राजस्थान ने आईपीएल के पहले सीजन की ट्रॉफी अपने नाम की थी. इस टीम के जोश से भरे वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं.

https://twitter.com/rajasthanroyals/status/1528363663249518598?s=20&t=vq1r0TNVTHT9eR6ON-5SIw

अब इन दोनों टीम के पास पूरा मौका है कि वो फैंस को आईपीएल की ट्रॉफी जीत के तौर पर भेंट करे. क्योंकि फैंस ने टीम का हर मुश्किल वक्त मे साथ दिया है. ये दोनों टीमें अपनी करम आईपीएल की ट्रॉफी उठाने के लिए कंस चुकी है.

ये भी पढें : TATA IPL 2022: गुजरात, राजस्थान, लखनऊ और बैंगलोर में से कौन कब और कहां खेलने वाला है प्लेऑफ के मैच, जानें पूरी डिटेल

Tags

Share this story