दुखद: जब Dinesh Karthik दर्द में बीच मैच से हुए बाहर, तो Rishabh Pant ने मारी एंट्री, देखें वीडियो
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच पर्थ में खेले गए मैच में भारतीय टीम को 5 विकेट से हार का समान करना पड़ा है. इसके साथ ही इस मैच में भारत को एक बड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम के फैंस के लिए एक बहुत दुखद खबर सामने आई है. इस मैच में इंडियन टीम के विकेटकीपर बल्लेबाजी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) चोटिल हो गए हैं.
प्लेइंग 11 से बाहर होने के बाद भी पंत ने की कीपिंग
इस मैच के अंतिम ओवर में दिनेश कार्तिक चोटिल हो गए और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. जिसके चलते ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मैदान में अंदर आए और उन्होंने टीम इंडिया के लिए बाकी के मैच में कीपिंग की. आपको बता दें कि आईसीसी क्रिकेट नियमों के मुताबिक अगर कीपर को चोट लगती है तो उसके बदलें में प्लेइंग 11 से बाहर बैठा कीपर भी आकर फील्डिंग कर सकता है.
कार्तिक को कैसे लगी चोट
आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में अचानक दिनेश कार्तिक के पीठ में दर्द हो गया और वह मैदान से बाहर चले गए. दिनेश कार्तिक ने कुछ गेंद पहले ही बाउंसर को रोकने के लिए छलांग लगाई थी. जिसके बाद वो जमीन पर पीठ के बल गिरे थे. इस चोट के बाद कार्तिक मैदान छोड़कर फिजियों के साथ चले गए और उनकी जगह ऋषभ पंत को विकेटकीपिंग के लिए बुलाया गया.
इस मैच में दिनेश कार्तिक बल्ले से नाकाम साबित हुए. इस मैच में जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी तब वो सिर्फ 15 गेंदों में सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
मैच का पूरा हाल
भारत की टीम को इस मैच में 5 विकेट से साउथ अफ्रीका ने रौंद दिया. इस मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और साउथ अफ्रीका को पहले गेंदबाजी के लिए न्योता दिया. इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 133 रन बनाए हैं. इस लक्ष्य का पीछा करते साउथ अफ्रीका 19.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया. ये वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की तीन मैचों में दूसरी लगातार जीत है.
इस मैच में पहले साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लूंगी एनगिडी ने 4 भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा फिर बल्लेबाज एडेन मार्कराम और डेविड मिलर (David Miller) ने अर्धशतक ठोक डाले.
ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो