WTC Final 2023 IND vs AUS: ट्रैविस हेड ने जड़ा शानदार शतक, तूफानी अंदाज में की बल्लेबाजी, देखें वीडियो
WTC Final 2023 IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रैविस हेड (Travis Head) ने भारतीय गेंदबाजों की जबरदस्त पिटाई करते हुए तूफानी अंदाज में अपना शतक पूरा कर लिया है. इस मैच में ट्रैविस हेड ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए और उन्होंने क्रीज पर आते ही गेंदबाजों की पिटाई करना शुरू कर दिया. ट्रैविस हेड की इस शानदार शतकीय पारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल ये वीडियो भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Final 2023) का फाइनल मैच का है जो इंग्लैड के केनिंग्टन ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए खबर लिखे जाने तक 61 ओवर में 3 विकेट खोकर 222 रन बना लिए हैं.
हेड ने ठोका तूफानी शतक
इस मैच में ट्रैविस हेड ने शानदार बल्लेबाजी की और मात्र 106 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया. हेड ने अपना शतक पूरा करने के लिए 14 चौके और 1 तूफानी छक्के की मदद ली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 100 का रहा. ये डब्ल्यूटीसी 2023 के फाइनल में किसी भी बल्लेबाज की ओर से बनाया गया पहला शतक है. हेड ऑस्ट्रेलिया के ओर से भी फाइनल में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
ट्रैविस हेड ने बनाया अर्धशतक
ऑस्ट्रेलिया की टीम को तीसरा झटका लगने के बाद ट्रैविस हेड क्रीज पर आए. उन्होंने आते ही आक्रमक रुख अपनाया और तेज गति से रन बनाना चालू कर दिया. ट्रैविस हेड ने 60 गेंदों में 9 चौकों के साथ 50 रन पूरे किए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 85.25 का रहा. अपने 50 रन पूरे करने के लिए ट्रैविस हेड ने पारी में 9 चौके लगाए जो अपने आप में उनके तेजी से रन बनाने के सबूत देता है. इन्होंने पहले 26 रन 16 गेंदों में ही बना डाले थे.
IND vs AUS की प्लेइंग 11
भारत
रोहित शर्मा
शुभमन गिल
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली
अजिंक्य रहाणे
रवींद्र जडेजा
केएस भरत
शार्दुल ठाकुर
उमेश यादव
मोहम्मद शमी
मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया
डेविड वॉर्नर
उस्मान ख्वाजा
मार्नस लाबुशेन
स्टीव स्मिथ
ट्रैविस हेड
कैमरून ग्रीन
एलेक्स कैरी (विकेटकीपर)
पैट कमिंस (कप्तान)
मिचेल स्टार्क
नाथम लियोन
स्कॉट बोलैंड
ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो