दो दिग्गज भारतीय क्रिकेटर ने एक दूसरे का उड़ाया मजाक, ट्वीट में नोटबंदी को भी लपेटा

 
दो दिग्गज भारतीय क्रिकेटर ने एक दूसरे का उड़ाया मजाक, ट्वीट में नोटबंदी को भी लपेटा

ट्विटर एक ऐसा प्लेटफार्म हो गया है जहां लोग अपने दिल की बात और अपनी भड़ास निकालते हैं। इसी मंच पर भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर वसीम जाफर और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान के बीच भिड़ंत हो गई।

दोनों पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने एक दूसरे का मजाक बनाते हुए पुराने मैचों के स्कोरकार्ड्स शेयर किए। सोशल मीडिया पर कम एक्टिव रहने वाले जहीर खान के ट्वीट के बाद सारा मामला शुरू हुआ।

‘मैं अब भी भरोसा नहीं कर पा रहा हूं कि भारत ने इस सीरीज में तीनों बार टॉस जीता। क्या सिक्के में कोई सीक्रेट चिप लगी थी, जैसे कभी करेंसी नोट में लगी थी?’ भारत टीम के न्यूजीलैंड के खिलाफ हर बार टॉस जीतने के बाद जहीर खान ने यह ट्वीट किया। इस ट्वीट के माध्यम से उन्होंने नोटबंदी पर भी प्रहार किया।

WhatsApp Group Join Now

फिर जहीर खान ने ट्वीट में आगे लिखा ‘मजाक कर रहा हूं, क्या आप भी इसी तरह के दुर्लभ पलों के बारे में बता सकते हैं। सिर्फ क्रिकेटर्स ही रिप्लाई कर सकते हैं।’

https://twitter.com/ImZaheer/status/1463507907727831043?s=20

इसके बाद ट्विटर पर एक्टिव रहने वाले वसीम जाफर ने एक पुराने मैच का स्कोरकार्ड शेयर करते हुए लिखा, ‘हां लगातार 3 मैच में टॉस जीतना दुर्लभ है, लेकिन ऐसा दुर्लभ नहीं है जैसे वसीम जाफर के गेंदबाजी आंकड़े जहीर खान से बेहतर रहे थे।’

दो दिग्गज भारतीय क्रिकेटर ने एक दूसरे का उड़ाया मजाक, ट्वीट में नोटबंदी को भी लपेटा

वसीम जाफर के द्वारा शेयर किए गए मैच के आंकड़े के अनुसार उस मैच में जहीर खान ने 129 रन देकर 2 विकेट झटके थे, जबकि जाफर ने सिर्फ 18 रन देकर 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया था।

जहीर खान भी कहां चुप रहने वाले थे। उन्होंने भी ट्विटर पर एक स्क्रीनशॉट देकर पोस्ट किया कि ‘बराबरी दुर्लभ है। यह कि जहीर ने एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में वसीम जाफर से ज्यादा रन बनाए।’जहीर ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किया, उसमें वसीम खाता भी नहीं खोल पाए थे, जबकि जहीर खान 6 रन बनाकर आउट हुए थे।

https://youtu.be/ndeaYCFn2n4

ये भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जिन्होंने विदेशी धरती पर बल्ले से मचाया कोहराम, कितने भारतीय शामिल हैं?

Tags

Share this story