U19 Women’s T20 World Cup Final: भारत की बेटियों को विश्व चैंपियन बनने के लिए मिला 69 रन का टारगेट, जानें मैच का पूरा हाल
U19 Women’s T20 World Cup Final: भारत और इग्लैंड की टीम के बीच अंडर 10 महिला विश्व कप का फाइनल (U19 Women’s T20 World Cup Final) खेला जा रहा है. जहां भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. जहां इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.1 ओवर में 9 विकेट खोकर 120 रन बना लिए हैं. अब भारतीय टीम को विश्व विजेता बनने के लिए रन बनाने होंगे.
इंग्लैंड की पारी - 68
भारत की कप्तान शेफाली वर्मा ने टॉस जीतकर इंग्लैंड की कप्तान ग्रेस स्क्रिवेंस को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. इंग्लैंड के लिए ग्रेस स्क्रिवेंस और लिबर्टी हीप ने पारी की शुरूआत की. इंग्लैंड की शुरूआत बेहद खराब रही और टीम ने पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर 1 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट लिबर्टी हीप के रूप में गंवा दिया. जिसके बाद नियाम फियोना हॉलैंड 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं.
सस्ते में लौटे पवेलियन
इसके बाद कप्तान ग्रेस स्क्रिवेंस 4 रन बनाकर आउट हो गईं. भारत ने इसके बाद इंग्लैंड की टीम को एक के बाद एक झटके दिए. भारत के गेंदबाजों ने सेरेन स्मेल को 3, रयान मैकडोनाल्ड गे 19, चारिस पावेली 2, जोसी ग्रोव्स 4, एलेक्सा स्टोनहाउस 7 रन बनाकर आउट हो गई.
इसके साथ ही इंग्लैंड की पूरी टीम 17.3 ओवर में ऑल आउट हो गई. अब भारत को जीत के लिए 69 रन बनाने होंगे. अर्चना देवी, पार्शवी चोपड़ा और टिटास साधू ने 2-2 विकेट लिए हैं. एक-एक विकेट मन्नत कश्यप और शेफाली वर्मा को मिला है.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत
शैफाली वर्मा (कप्तान)
श्वेता सहरावत
सौम्या तिवारी
गोंगड़ी त्रिशा
ऋचा घोष (विकेटकीपर)
हर्षिता बसु
तीता साधु
मन्नत कश्यप
अर्चना देवी
पार्शवी चोपड़ा
सोनम यादव
इंग्लैंड
ग्रेस स्क्रिवेंस (कप्तान)
लिबर्टी हीप
नियाम फियोना हॉलैंड
सेरेन स्मेल (डब्ल्यू)
रयान मैकडोनाल्ड गे
चारिस पावेली
एलेक्सा स्टोनहाउस
सोफिया स्मेल
जोसी ग्रोव्स
ऐली एंडरसन
हन्ना बेकर
ये भी पढ़ें: ICC ODI Rankings- मोहम्मद सिराज बने वनडे क्रिकेट के बादशाह, इन दिग्गज गेंदबाजों को मात देकर किया नंबर 1 पर कब्जा