comscore
Saturday, March 25, 2023
- विज्ञापन -
HomeखेलU-19 World Cup 2023 Final: इंग्लैंड को 7 विकेट से धूल चटाकर बेटियों ने देश को दिलाया विश्व कप, देखें धमाकेदार वीडियो

U-19 World Cup 2023 Final: इंग्लैंड को 7 विकेट से धूल चटाकर बेटियों ने देश को दिलाया विश्व कप, देखें धमाकेदार वीडियो

Published Date:

U-19 World Cup 2023 Final: शेफाली वर्मा (Shafali Verma) की कप्तानी में इंडिया की महिला टीम ने अंडर 19 महिला वर्ल्ड कप (under 19 women world cup 2023) का खिताब अपने नाम कर लिया है. जहां भारत ने विश्व चैंपियन बनते हुए इंग्लैंड की टीम को साउथ अफ्रीका के पोचेफस्ट्रूम स्थित सेनवेस पार्क में 7 विकेट हरा दिया. इसके साथ ही भारतीय महिला टीम ने पहली बार अंडर 19 विश्व कप भारत की झेली में डाल दिया है.

इस मैच में इंग्लैंड की टीम से भारत को जीत के लिए 69 रनों का लक्ष्य मिला. जिसका पीछा करते हुए भारत की टीम ने 14 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 69 रन बनाकर मैच जीत लिया. इसी के साथ भारत की अंडर 19 महिला टीम विश्व चैंपियन बन गई है.

भारत की पारी – 69/3

भारत के लिए कप्तान शेफाली वर्मा और श्वेता सहरावत पारी की शुरूआत की. इन दोनों ने क्रीज पर आते ही धमाकेदार खेल दिखाया और पहले विकेट के लिए 16 रन जोड़ दिए. इस मैच में भारत को पहला झटका कप्तान शेफाली वर्मा के रूप में लगा. शेफाली 11 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के के साथ 15 रन बनाकर पवेलियन लौटीं.

भारत को दूसरा झटका श्वेता सहरावत के रूप में लगा. श्वेता 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. इसके बाद सौम्या तिवारी और गोंगड़ी त्रिशा ने भारत की टीम के संभालते हुए जीत की दहलिज पर पहुंचाया. भारत की जीत से 3 रन दूर गोंगड़ी त्रिशा ने 3चौकों के साथ 24 रन बनाकर आउट हो गई. इस मैच में भारत के लिए सौम्या तिवारी 3 चौके के साथ 37 गेंदों में साथ 24 रन बनाकर भारत को 7 विकेट से जीत दिला दी.

इंग्लैंड की पारी – 68

इस मैच में इंग्लैंड की शुरूआत खराब रही और टीम को शुरूआत में एक के बाद एक जबरदस्त झटके लगे. इग्लैंड को पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर लिबर्टी हीप 1 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा. जिसके बाद नियाम फियोना हॉलैंड 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं.

सस्ते में लौटे पवेलियन

इसके बाद कप्तान ग्रेस स्क्रिवेंस 4 रन बनाकर आउट हो गईं. भारत ने इसके बाद इंग्लैंड की टीम को एक के बाद एक झटके दिए. भारत के गेंदबाजों ने सेरेन स्मेल को 3, रयान मैकडोनाल्ड गे 19, चारिस पावेली 2, जोसी ग्रोव्स 4,  एलेक्सा स्टोनहाउस 7 रन बनाकर आउट हो गई.

इसके साथ ही इंग्लैंड की पूरी टीम 17.3 ओवर में ऑल आउट हो गई. अब भारत को जीत के लिए 69 रन बनाने होंगे. अर्चना देवी, पार्शवी चोपड़ा और टिटास साधू ने 2-2 विकेट लिए हैं. एक-एक विकेट मन्नत कश्यप और शेफाली वर्मा को मिला है.

U-19 World Cup 2023 Final

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत

शैफाली वर्मा (कप्तान)
श्वेता सहरावत
सौम्या तिवारी
गोंगड़ी त्रिशा
ऋचा घोष (विकेटकीपर)
हर्षिता बसु
तीता साधु
मन्नत कश्यप
अर्चना देवी
पार्शवी चोपड़ा
सोनम यादव

इंग्लैंड

ग्रेस स्क्रिवेंस (कप्तान)
लिबर्टी हीप
नियाम फियोना हॉलैंड
सेरेन स्मेल (डब्ल्यू)
रयान मैकडोनाल्ड गे
चारिस पावेली
एलेक्सा स्टोनहाउस
सोफिया स्मेल
जोसी ग्रोव्स
ऐली एंडरसन
हन्ना बेकर

ये भी पढ़ें: ICC ODI Rankings- मोहम्मद सिराज बने वनडे क्रिकेट के बादशाह, इन दिग्गज गेंदबाजों को मात देकर किया नंबर 1 पर कब्जा

Ashik Kumar
Ashik Kumarhttp://hindi.thevocalnews.com
आशिक कुमार The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि खेल और मनोरंजन जैसे विषयों में हैं. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MCU, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

IPL 2023: कौनसी है वो आईपीएल टीम जिसकी फैन फॉलोइंग है सबसे ज्यादा, जानें

IPL 2023: आईपीएल (IPL) 16 की शुरूआत 31 मार्च से होने...

PAN card: 31 मार्च से पहले कर लें ये काम वरना हो जाएगा आपका नुकसान

PAN card Aadhaar Link: आजकल  पैन कार्ड  बहुत जरूरी...

Indian Railways ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए उठाया बड़ा कदम, जारी की ये गाइडलाइन

I:ndian Railways: ट्रेन (Train) को भारत की लाइफलाइन माना जाता है।...