Under-19 WC: भारतीय टीम ने बांग्लादेश को कराया नागिन डांस, फ़ाइनल इस टीम से, देखें वीडियो
अंडर-19 वर्ल्डकप अपने अंतिम दौर में हैं, ऐसे में कल टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच क्वॉर्टरफ़ाइनल मैच खेला गया था। भारतीय टीम दो साल पहले फ़ाइनल में मिली हार का हिसाब पूरा करने उतरी थी,तो वही बांग्लादेश की टीम दुबारा इतिहास रचने के मूड से उतरी थी। लेकिन कल का दिन भारतीय टीम के नाम रहा, कल टीम इंडिया ने बांग्लादेश को नागिन डांस करा दिया।
आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2022 के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश की टीम के खिलाफ 5 विकेट से दमदार जीत दर्ज करी और टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।भारतीय कप्तान यश ढुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जो बेहद कामयाब रहा। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रवि कुमार के शानदार गेंदबाज़ी की रवि के शुरूआती स्पैल से भारत ने डिफ़ेंडिंग चैम्पीयन बांग्लादेश की टीम को 37.1 ओवर में महज 111 रन के अंदर ही समेट कर रख दिया।
रवि कुमार ने बल्लेबाजों के लिए मुश्किल पिच पर सात ओवर डाले जिसमें एक मेडन से 14 रन देकर 3 विकेट झटके। रवि के स्पेल से बांग्लादेश की टीम एक वक्त 56 रन पर 7 विकेट गंवा चुकी थी। जिसके बाद एसएम मेहरोब (30) और अश्फिुर जमां (16) ने 8वें विकेट के लिए महत्वपूर्ण 50 रन जोड़कर अपनी टीम को 100 रन से आगे ले गए। ये वही मैदान है जिसमें अफगानिस्तान ने पहले क्वार्टरफाइनल में श्रीलंका के खिलाफ अपने 134 रन के कम स्कोर का बचाव किया था।
112 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को पहला झटका दूसरे ही ओवर में लगा जब हरनूर सिंह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद ओपनर अंगकृष रघुवंशी ने शानदार संयम दिखाया और 65 गेंदों में 7 चौके की मदद से अहम 44 रन बनाए और टीम के स्कोर को 20वें ओवर में 70 रन तक पहुंचा दिया।अंगकृष रघुवंशी के आउट होने के बाद उपकप्तान शेख रशीद भी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए और 26 रन के निजी स्कोर पर कैच दे बैठे। उस समय भारत का स्कोर 21.1 ओवर में 75/3 हो गया था।
इसके बाद सिद्धार्थ यादव और राज बावा ने क्रमश: 6 और 0 रन बनाए जिसकी वजह से भारत का स्कोर 25.1 ओवर में 95/5 हो गया। जिसकी वजह से भारतीय टीम पर प्रेशर बनना शुरू हो गया, हालांकि तब टारगेट मात्र 17 रन की दूरी पर था। इसके बाद भारतीय कप्तान यश ढुल ने 20 रन की पारी खेलकर टीम को प्रेशर से निकाला। कुशाल ताम्बे ने भी 11 रन बनाकर जीत की कसर पूरी कर दी और टीम इंडिया को 5 विकेट से जीता कर सेमीफ़ाइनल में पहुँचा दिया।
यह भी पढ़े: Under-19 WC: भारत बनाम बांग्लादेश मुक़ाबले जाने किसने जीता टॉस ?
यह भी देखें: