Under-19 WC: इंद्रदेव बिगाड़ सकते हैं फ़ाइनल का मज़ा, टॉस जीतना होगा महत्वपूर्ण  

 
Under-19 WC: इंद्रदेव बिगाड़ सकते हैं फ़ाइनल का मज़ा, टॉस जीतना होगा महत्वपूर्ण   

अंडर-19 विश्व कप का फ़ाइनल मैच भारत बनाम इंग्लैंड के बीच होने वाला हैं। टीम इंडिया आईसीसी के इस पूरे टूर्नामेंट में आत्मविश्वास से लबरेज हैं। टीम इंडिया के कप्तान यश धुल नेतृत्व में भारतीय टीम अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में पहुंच चुकी गई हैं। आज यानि शनिवार को खिताबी मुकाबले में भारत का सामना अंग्रेज कप्तान टॉम प्रेस्ट की इंग्लैंड टीम से होना हैं।

यह मैच वेस्टइंडीज के एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाना हैं।भारतीय टीम अंडर-19 विश्व कप को चार बार अपने नाम कर चुकी हैं। टीम इंडिया साल 2000, 2008, 2012 और 2018 जीत चुकी हैं। वहीं इंग्लैंड की टीम ने सिर्फ एक ही बार साल 1998 में यह खिताब जीता हैं। अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के आखिरी दिन शनिवार को एंटीगुआ में मौसम ठीक-ठाक रहेगा।

WhatsApp Group Join Now

चिंताजनक रूप से, एंटीगुआ में फाइनल मुकाबले के दिन सुबह, शाम और रात में बारिश की संभावना जताई जा रही हैं जिससे मैच का मज़ा किरकिरा हो सकता हैं। शनिवार को एंटीगुआ में बारिश की 40 प्रतिशत संभावना जताई गयी है। ऐसे में मैच के दौरान बीच-बीच में बारिश दोनो टीमों के लिए सरदर्द बन सकती हैं।वेस्ट इंडीज के महान क्रिकटर सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में गेंदबाजी के दो छोर हैं- एंडी रॉबर्ट्स एंड और कर्टली एम्ब्रोस एंड।

Under-19 WC: इंद्रदेव बिगाड़ सकते हैं फ़ाइनल का मज़ा, टॉस जीतना होगा महत्वपूर्ण   
Source- Cricket World Cup/Twitter

नॉर्थ साउंड की पिच हमेशा से गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों के लिए मददगार रही हैं, इस पिच पर काटे की टक्कर रहती हैं। फाइनल के इस संग्राम में भी पिच बैलन्सिंग रहने वाली हैं। वनडे में इस पिच पर औसतन स्कोर 239 रन का ही रहा हैं। आउटफील्ड यहां बहुत तेज हैं और बल्लेबाज इस मैदान में अच्छे शॉट्स खेल कर रनो का अम्बार लगा सकते हैं।

सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में वनडे के आंकड़े कुछ इस प्रकार हैं:-
कुल मुकाबले: 20
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 10
बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 10
औसतन स्कोर: 239
उच्चतम स्कोर: 322/6 (ऑस्ट्रेलिया)
न्यूनतम स्कोर: 104/6

विंडीज के इस महान “सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम” की पिच पर 200 से कम स्कोर केवल पांच बार ही बने हैं। वहीं, छह बार टीमें 200 से 249 के बीच का स्कोर बना पाई हैं। 250 से 299 रनो का स्कोर छह बार बना है। वहीं, तीन बार ही कोई भी टीम 300 या इससे ज्यादा का स्कोर बना पाई हैं।

यही भी पढ़े : आख़िरी गेंद पर चाहिए थे 5 रन, बिना चौंका , छक्का लगाए जीत गई ये टीम, देखें वीडियो 

यह भी देखें:

https://youtu.be/ulRvS1Y3PR4

Tags

Share this story