Video: वर्ल्डकप के दौरान “डैन्यल विट्टोरी” का हैरान करने वाला कैच, देखें वीडियो

  
Video: वर्ल्डकप के दौरान “डैन्यल विट्टोरी” का हैरान करने वाला कैच, देखें वीडियो

आईसीसी द्वारा होस्ट करने वाले वर्ल्डकप में दुनिया की टॉप क्रिकेट टीमें हिस्सा लेती हैं, आईसीसी के इस इवेंट में खिलाड़ी हर कुछ दाव पर लगा देते हैं। क्रिकेट के मैदान पर अक्सर जीत की तरफ बढ़ती हुई टीम अंत में हार जाती हैं और हारती हुई टीम अचानक हार को जीत में तब्दील कर देती हैं। इसलिए क्रिकेट में किसी भी भविष्यवाणी को अंतिम सच नहीं माना जा सकता।

Video: वर्ल्डकप के दौरान “डैन्यल विट्टोरी” का हैरान करने वाला कैच, देखें वीडियो
Source- Twitter

लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो उम्र के ऐसे पड़ाव में भी अपनी फ़िटनेस का नमूना पेश कर देते हैं। वर्ल्डकप के समय सभी खिलाड़ी देशभक्ति से लबरेज़ होते हैं। क्रिकेट मैच ऐसे होते है जो कब रोमांच में बदल जाते हैं और क्रिकेट के मैदान पर मौजूद दर्शकों के दिल की धड़कने तेज कर जाए कुछ पता नहीं चलता।

अब ऐसा ही कुछ था वर्ल्डकप के दौरान जब न्यूजीलैंड की क्रिकेट का मैच वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीम के साथ था। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ताबड़ तोड़ छक्के मारने के लिए मशहूर हैं। लेकिन न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज “बोल्ट” ख़तरनाक से ख़तरनाक बल्लेबाज़ों पर लगाम कसने के लिए जाने जाते हैं, वह अपनी टीम की तरफ से फायर गेंदबाज हैं।

Video: वर्ल्डकप के दौरान “डैन्यल विट्टोरी” का हैरान करने वाला कैच, देखें वीडियो
Source- Twitter

दरअसल वेस्ट इंडीज की पारी का 9 वे ओवर की शुरुआत का थी। तब विंडीज टीम का स्कोर 3 विकेट के नुक़सान पर 80 रन था। पावरप्ले में वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज धमाकेदार बल्लेबाज़ी कर रहे थे। बोल्ट ने जब अपने 4 थे ओवर की पहली गेंद डाली तो विंडीज बल्लेबाज सैम्यूअल्ज़ क्रीज पर मौजूद थे।

https://twitter.com/AbdullahNeaz/status/1493592783755653125?s=20&t=jvuhqAb_vH6qBgiGscuw8w

वह 15 बॉल पर 27 रन बना कर खेल रहे थे, जैसे ही बोलर ने पिच के बिचो-बीच शॉर्ट पिच गेंद डाली। वैसे ही सैम्यूअल्ज़ को रूम मिल गया और उन्होंने थर्डमैन की दिशा में बॉल को हवा में उड़ा दिया। लेकिन वहा मौजूद न्यूजीलैंड के सीन्यर अनुभवी खिलाड़ी डेनियल विक्टोरी में हवा में छलांग मार कर यह असम्भव सा कैच ले लिया।

यह भी पढ़े: Video- आईपीएल में इस बल्लेबाज ने मारा आसमान चीरता छक्का, देखें वीडियो

यह भी देखें:

https://youtu.be/DlbxfYiFlOo

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी