Video: गेंदबाज की इस यॉर्कर पर बल्लेबाज मुँह के बल ज़मीन पर गिरा, देखें वीडियो

  
Video: गेंदबाज की इस यॉर्कर पर बल्लेबाज मुँह के बल ज़मीन पर गिरा, देखें वीडियो

आईपीएल एक रंगारंग कार्यक्रम होता हैं, जहां विश्वभर से खिलाड़ी अपना टैलेंट दिखाने आते हैं। आईपीएल में देसी-विदेशी दोनो का तड़का लगता हैं, जिससे लोगों का भरपूर मनोरंजन होता हैं। लेकिन आईपीएल में कुछ खिलाड़ी ऐसे आते हैं जो अपनी छाप को क्रिकेट में इतिहास बना जाते हैं।

कुछ ऐसा ही कारनामा हुआ हैं आईपीएल के एक मैच में, जिसकी वजह से ट्विटर पर यह वीडियो काफ़ी पसंद किया जा रहा हैं। आईपीएल में एक मैच के दौरान गेंदबाज ने ऐसी गेंद डाली की बल्लेबाज उसे रोकने में तो नाकाम हुआ ही बल्कि ज़मीन पर ओंधे मुँह गिर गया था। इस यॉर्कर गेंद पर बल्लेबाज आउट हो गया और गेंद सीधा विकेटों में जा घुसी थी।

दरअसल आईपीएल का यह मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सन राइज़र हैदराबाद के बीच खेला जा रहा था। जिसमें गौतम गम्भीर और वेस्टइंडीज के दिग्गज प्लेअर आन्द्रे रसेल क्रीज़ पर मौजूद थे।सन राइज़र हैदराबाद की तरफ से गेंदबाज बांग्लादेशी मूल के मुस्तफ़िज़ूर रहमान थे। रहमान ने रसेल को यॉर्कर गेंद डाली।

https://twitter.com/AbdullahNeaz/status/1490587999260000258?s=20&t=6s6uYOCRMm45MvYOSjWtRg

रसेल को यह गेंद समझ ही नहीं आए और मुँह के बल ज़मीन पर आ गिरे और रहमान की गेंद सीधा विकेटों में जा घुसी। नॉन स्ट्राइकर एंड पर पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज गौतम गम्भीर खड़े थे। कोलकाता की टीम 97 रन के स्कोर पर अपने दो बल्लेबाजो को खो चुकी थी, और रसेल 4 गेंद खेल कर 2 रन ही बनाए थे।

Video: गेंदबाज की इस यॉर्कर पर बल्लेबाज मुँह के बल ज़मीन पर गिरा, देखें वीडियो
Source- Twitter

सन राइज़र हैदराबाद की टीम ने 135 रन बनाए थे जिसका पीछे करने उतरी कोलकाता की टीम की तरफ गौतम गम्भीर ने 43 गेंद पर 53 रन बना कर नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े थे। लेकिन सन राइज़र हैदराबाद की तरफ़ से तेज गेंदबाज मुस्तफ़िज़ूर रहमान ने ख़तरनाक यॉर्कर डाली जिससे रसेल क्लीन बोल्ड हो गए।

यह भी पढ़े: Video: विराट कोहली के इस छक्के का सोशल मीडिया हो गया है फ़ैन, देखें वीडियो

यह भी देखें:

https://youtu.be/LsBbIyzck-g

Share this story

Around The Web

अभी अभी