Veer Mahaan vs Rey Mysterio: भारतीय रेसलर ने की ऐसी जोरदार कूटाई कि निकल गई हवा, देंखे वीडियो

Veer Mahaan vs Rey Mysterio: इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड में वीर महान (Veer Mahaan) बनाम रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिला. जहां दर्शकों को काफी जानदार मैच देखने को मिले. इस मैच में ऐसा नाजरा देखने को मिला जिसे देख सभी फैंस हिल गए.
इस मैच की शुरुआत में ही वीर महान का रे मिस्टीरियो पर दबदवा देखने को मिला. जब वीर महान रे पर एल्बो ड्रॉप लगाने जा रहे थे तब रे बीच में से हट गए और वीर परेशानी में नजार आए.
इसके बाद वीर ने रे को एक टर्नबकल से दूसरे टर्नबकल पर फेंक दिया. जिससे रे की हालत काफी पतली हो गई. जिसके बाद मिस्टीरियो ने हरिकेन राना लगाकर मैच में वापसी करना चाहा लेकिन वीर ने एक बार फिर से रे को दूसरे टर्नबकल पर फेंक दिया.
डोमिनिक पर वीर ने मिलियन डॉलर ऑर्मबार लगाते हुए उन्हें बैरिकेड्स के पीछे फेंक दिया. इसके बाद जैसे ही वीर ने रिंग के अंदर रे मिस्टीरियो को सर्विकल क्लच में डाला जिसके बाद रे ने टैप आउट कर वीर महान को एक आसानी जीत दिला दी.
इस वीडियो को WWE के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से अपलोड किया गया है. इस वीडियो को अब तक हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. और हजारों लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए खूब कमेंट किए हैं.
Veer Mahaan vs Rey Mysterio
ये भी पढ़ें : WWE: Veer Mahaan ने पाकिस्तानी हलवान को धोया तो मिस्टीरियो फैमली ने किया सबसे बड़ा धोखा, ऐसे मिली पहली हार