Veer Mahaan अब रिंग में मचाएंगे भयंकर तबाही, दिग्गज सुपस्टार्स को करेंगे अपने सुपरपंच से धराशायी

 
Veer Mahaan अब रिंग में मचाएंगे भयंकर तबाही, दिग्गज सुपस्टार्स को करेंगे अपने सुपरपंच से धराशायी

Veer Mahaan: भारतीय फैंस अपने पसंदीदा रेसलर वीर महान (Veer Mahaan) को रिंग देखने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक रहते हैं. उन्हें वीर महान WWE में नजर नहीं आते तो वो एकदम निराश हो जाते हैं. ऐसा ही कुछ हाल ही में हुआ. वीर को रिंग में फाइट करते हुए देखने के लिए फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. ये इंतजार लगभग दो बाद पूरा हुआ. जब पिछले हफ्ते वीर महान ने मंडे नाइट रॉ (Monday Night RAW) के जारिए रिंग में धमाकेदार वापसी की. इस दौरान वीर महान का मैच लोकर रेसलर बेक्स कैलर के साथ हुआ.

इसके बाद वीर महान को देखने के लिए फैंस उत्सुक थे कि अब हर हफ्ते उन्हें वीर का जलवा देखने को मिलेगा. लेकिन ऐसा हुआ नहीं क्योंकि इस हफ्ते वीर महान wwe से बिल्कुल गायब रहे. अब ऐसा लग रहा है कि वीर का पुश रोक कर उन्हें साइडलाइन किया जा रहा है. वीर महान के लिए wwe के पास को ना प्लान है ना कोई स्टोरी लाइन है.

WhatsApp Group Join Now
Veer Mahaan अब रिंग में मचाएंगे भयंकर तबाही, दिग्गज सुपस्टार्स को करेंगे अपने सुपरपंच से धराशायी
image credits - twitter

ऐसे में वीर महान अपने सोशल मीडिया हैंडल के तहत अपने फैंस को अपने साथ जोड़े हुए हैं और उन्हें अपने से जुड़ी ताजा जानकारी देते रहते हैं. हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट से अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए अपने फैंस को wwe में नए रुप में वापसी करने के संकेत दिए हैं. इस दौरान वीर ने लिखा, कंफर्टेबल हो जाइए. जल्द ही भंयकर तबाही मचने वाली है.

Veer Mahaan

https://twitter.com/VeerMahaan/status/1562308022797762561?s=20&t=Kjr-4plY60M6qu6wFxq6oQ

वीर ने फैंस को अपने नए लुक की झलक दिखाई है. इस लुक में वीर का एकदम अलग नजर आ रहे हैं. इस लुक को देखने के बाद कुछ लोग तो ये भी कयाश लगा रहे हैं कि वीर इस लुक के साथ अब नई स्टोरी लाइन के साथ नजर आ सकते हैं. जहां वो दिग्गज रेसलर्स के साथ दो-दो हाथ करते हुए नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें : Veer Mahaan कर चुके हैं जॉन सीन की जमकर धुनाई, नहीं है आपको याद तो पढें पूरी खबर

Tags

Share this story