comscore
Tuesday, March 28, 2023
- विज्ञापन -
HomeखेलVenkatesh Prasad और आकाश चोपड़ा में केएल राहुल को लेकर छिड़ी रार, आंकड़े जारी कर बताई बड़ी बात

Venkatesh Prasad और आकाश चोपड़ा में केएल राहुल को लेकर छिड़ी रार, आंकड़े जारी कर बताई बड़ी बात

Published Date:

Venkatesh Prasad: भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल के खराब प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टीम में मौका दिए जाने को लेकर पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों के बीच जंग छिड़ चुकी है. जहां कुछ दिग्गज खिलाड़ी राहुल के खिलाफ हैं तो वहीं कुछ पूर्व खिलाड़ी राहुल के साथ अभी भी खड़े हुए नजर आ रहे हैं. केएल राहुल ने पहले नागपुर और दिल्ली टेस्ट में निराश प्रदर्शन किया था. जिसके बाद उम्मीद थी कि उनकी टीम इंडिया से छुट्टी हो सकती है. लेकिन चयनकर्ताओं उन्हें आखिरी 2 टेस्ट मैचों के लिए भी टीम में मौका दिया. जिसके बाद टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने केएल राहुल पर अपनी भड़ास निकाते हुए उन्हें काउंटी क्रिकेट खेलने की भी सलाह दे दी है. आपको बता दें कि राहुल के प्रदर्शन में पिछले 4 सालों में काफी ज्यादा गिरावट आई है.

वेंकटेश प्रसाद ने कह डाली बड़ी बात

आपको बता दें कि वेंकटेश प्रसाद ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, केएल राहुल का विदेशी सरजमीं पर रिकार्ड शानदार है, लेकिन आंकड़े कुछ और ही बयां करते हैं. केएल राहुल ने विदेशी सरजमीं पर 56 पारियों में 6 बार शतक का आंकड़ा पार किया, जबिक एवरेज तकरीबन 30 का है. साथ ही उन्होंने कहा कि केएल राहुल ने विदेशी सरजमीं पर 6 बार शतक का आंकड़ा जरूर पार किया है, लेकिन उसके बाद काफी फ्लॉप साबित हुए हैं.

Venkatesh Prasad

इसके बाद प्रसाद ने बाकी खिलाड़ियों से उनकी तुलना की है. उन्होंने केएल राहुल की तुलना मयंक अग्रवाल और अंजिक्य रहाणे जैसे खिलाड़ियों से की है. इस दौरान उन्होंने कुछ अहम आंकड़े भी पेश किए हैं. जिसमें दूध का दूध पानी का पानी होता हुए नजर आ रहा है.

Venkatesh Prasad

प्रसाद के बयान पर आकाश चोपड़ा का पलटवार

वेंकटेश प्रसाद के राहुल पर इस तीखे रैवए के बाद पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने केएल राहुल के सपोर्ट में कुछ आंकड़े शेयर किए हैं. चोपड़ा ने राहुल के समर्थन में ट्विट कर लिखा कि, SENA देशों में भारतीय बल्लेबाज ने अच्छा किया शायद यही कारण है कि चयनकर्ता, कोच, कप्तान केएल राहुल का समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने इस दौरान घर पर 2 टेस्ट खेले हैं. रोहित शर्मा और वाशिंगटन सुंदर केवल 1 टेस्ट के बाद सभी भारतीय बल्लेबाजों में सर्वश्रेष्ठ औसत रखते हैं. इस दौरान आकाश चोपड़ा ने भी कुछ आंकड़े शेयर किए.

टेस्ट में राहुल हैं फेल

आपको बाद दें कि केएल राहुल ने दिसंबर 2022 में बांग्लादेश में खेली गई टेस्ट सीरीज में कप्तानी की थी. जहां उन्होंने चार पारियों में अपना फ्लॉप शो जारी रखा था. उन्होंने दो टेस्ट मैचों की 4 पारियों में सिर्फ 57 रन बनाए थे. वो चारों पारियों में शुरूआत में ही आउट हो गए थे. इसके अलावा राहुल के आंक़ड़े भी उनके पक्ष में भी नहीं हैं. राहुल ने 2022 के बाद से 9 पारियों में सिर्फ 137 रन बनाए हैं. राहुल 9 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं. राहुल ने बॉर्डर गावास्कर ट्रॉफी के पहले मैच में नागपुर में 20 रन और दिल्ली में 17 रन बनाए हैं.

आईपीएल 2022 के बाद से ही केएल राहुल का प्रदर्शन निरंतर गिरता जा रहा है. राहुल का टेस्ट में औसत 33 का है. साल 2018 की शुरुआत के बाद ये गिरकर 26 पर आ गया है. इस दौरान उन्होंने 48 पारी में 6 बार ही 50 प्लस स्कोर किया है.

केएल राहुल की नो पारियां

50 बनाम दक्षिण अफ्रीका
8 बनाम दक्षिण अफ्रीका
12 बनाम दक्षिण अफ्रीका
10 बनाम दक्षिण अफ्रीका
22 बनाम बांग्लादेश
23 बनाम बांग्लादेश
10 बनाम बांग्लादेश
2 बनाम बांग्लादेश
20 बनाम ऑस्ट्रेलिया

ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे

Ashik Kumar
Ashik Kumarhttp://hindi.thevocalnews.com
आशिक कुमार The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि खेल और मनोरंजन जैसे विषयों में हैं. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MCU, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

IPL 2023: टीमों के मालिक आईपीएल से कैसे करते हैं करोड़ों की कमाई, तुरंत जानें

IPL 2023: आईपीएल (IPL) का 16वां सीजन शुरू होने में अब सिर्फ...

Monalisa ने साड़ी पहन सोशल मीडिया पर उड़ाया गर्दा, वीडियो देख आप भी बोलेंगे ‘यह है असली भोजपुरी क्वीन’

मोनालिसा (Monalisa) भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन मानी जाती हैं. सोशल मीडिया...