दिग्गज मुक्केबाज एम.सी मैरीकॉम को मिली नई जिम्मेदारी,एआईबीए की इस समिति का संभालेंगी कमान

 
दिग्गज मुक्केबाज एम.सी मैरीकॉम को मिली नई जिम्मेदारी,एआईबीए की इस समिति का संभालेंगी कमान

अंतराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) ने दिग्गज महिला मुक्केबाज और छह बार की विश्व चैंपियन एम.सी मैरीकॉम को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. मैरीकॉम को मुक्केबाजी संघ द्वारा 'चैंपियंस एंड वेटरंस' समिति का अध्यक्ष चुना गया है। एआईबीए के निदेशक मंडल (बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स) की वोटिंग में 37 वर्षीय मैरीकॉम के नाम पर मुहर लगी है. न्यूज़ एजेंसी ANI द्वारा इस खबर का पता चला है. अंतराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष उमर क्रेमलेव ने पत्र लिखकर इसकी सूचना दी है

https://twitter.com/ANI/status/1367028370429472768?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1367028370429472768%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Fsports%2Fother-sports%2Fmary-kom-appointed-as-a-chairperson-of-aiba-champions-and-veterans-committee

एआईबीए अध्यक्ष उमर क्रेमलेव ने मैरीकॉम को लिखे पत्र में कहा है कि "खुशी के साथ आपको सूचित करता हूं कि एआईबीए के निदेशकों के बोर्ड के मेल से वोटिंग के बाद आपको एआईबीए की ‘चैम्पियंस एंड वेटरंस’ समिति के अध्यक्ष के तौर पर सेवा करने के लिए चुना गया है"

उन्होंने आगे कहा, "मुझे पूरा भरोसा है कि आपकी अपार जानकारी और अनुभव से आप इस महत्वपूर्ण समिति की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान करेंगी"

WhatsApp Group Join Now

मैरीकॉम ने दिया सभी को धन्यवाद

उधर स्पेन में बोक्सम इंटरनेशनल टूर्नामेंट खेल रहीं 37 वर्षीय मैरीकॉम ने ट्वीट कर मुक्केबाजी संघ का आभार जताया और सभी का धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा, "इस नई जिम्मेदारी को देने के लिए एआईबीए अध्यक्ष उमर क्रेमलेव और सभी मुक्केबाजी परिवार का आभार, मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगी"

https://twitter.com/MangteC/status/1367017133935222785?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1367017133935222785%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Fsports%2Fother-sports%2Fmary-kom-appointed-as-a-chairperson-of-aiba-champions-and-veterans-committee

गौरतलब है कि विश्व मुक्केबाजी में बदलाव और बेहतरी के लिहाज से पिछले साल दिसंबर में ही "चैंपियंस एंड वेटरंस" समिति का गठन हुआ था. इसमें दुनियाभर के सम्मानजनक दिग्गज और उन चैंपियन मुक्केबाजों को शामिल किया गया था जो अपना अनुभव साझा करना चाहते हैं.

बता दें कि मैरीकॉम एक साल बाद रिंग में उतरने वाली हैं. वे बॉक्सम टूर्नामेंट में भारतीय दल का नेतृत्व कर रही हैं और आज क्वार्टरफाइनल मुकाबले से टूर्नामेंट की शुरूआत करेंगी. मैरीकॉम इस साल जुलाई-अगस्त में होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं. ये उनकी दूसरी और आखिरी ओलंपिक होगी

ये भी पढ़ें:  चौथे टेस्ट से पहले जो रूट ने दी अपने बल्लेबाजों को नसीहत, कही ये बड़ी बात

Tags

Share this story