Video: श्रीलंकन बल्लेबाज का “हवाई फायर” शॉट, देखें वीडियो
क्रिकेट के मैदान पर अक्सर जीत की तरफ बढ़ती हुई टीम अंत में हार जाती हैं और हारती हुई टीम अचानक हार को जीत में तब्दील कर देती हैं। इसलिए क्रिकेट में किसी भी भविष्यवाणी को अंतिम सच नहीं माना जा सकता। लेकिन कुछ मैच ऐसे होते है रोमांच में बदल जाते हैं और क्रिकेट के मैदान पर मौजूद दर्शकों के दिल की धड़कने तेज हो जाती हैं।
टी-20 क्रिकेट रोमांच का मंच माना जाता हैं, और हर खिलाड़ी किसी भी हद तक कुछ भी कर गुजरने को तैयार हो जाता हैं। ऐसा ही कुछ था श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के मैच के दौरान जहां बल्लेबाज ने गेंदबाज के होश उड़ा दिए थे। Sri Lanka Team की ओर से बल्लेबाजी कर रहे शनाका ने जोरदार छक्का जड़ दिया।
गेंद इतनी तेज गई की वह सीधा स्टैंड्स में बैठे दर्शकों पर जा गिरी। यह मैच ऑस्ट्रेलिया में हो रहा था और कंगारू टीम ने 20 ओवरों में 155 रन का लक्ष्य श्रीलंकाई टीम को दिया था। मैच लगभग ख़त्म ही होने वाला था लेकिन अंतिम ओवर में मैच फँस सा गया था। कंगारू टीम की तरफ से तेज गेंदबाज अपने ओवर की तीसरी गेंद फेक रहे थे।
यह बोल उन्होंने ऑफ साइड में बाउन्सर डाली और गति का फ़ायदा उठाते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाज ने पुल शॉट मारा और बॉल सीधा स्टैंड में जा गिरी। इस शॉट से पहले लंकन टीम को 4 गेंद में 7 रनो की दरकरार थी। लेकिन इस छक्के के बाद 3 बॉल में मात्र 1 रन जीत के लिए चाहिए था। मैच अब ड्रॉ हो चुका था और जीत महज अगले कदम पर थी।
यह भी पढ़े: Video-जब श्रीलंका के “मलिंगा “ने 4 बॉल पर 4 विकेट ले लिए, देखें वीडियो
यह भी देखें: