Video IPL 2022: मलिंगा को लेकर संगकारा ने बोली ये होश उड़ा देने वाली बात

 
Video IPL 2022: मलिंगा को लेकर संगकारा ने बोली ये होश उड़ा देने वाली बात

आईपीएल (IPL 2022) में श्रीलंका क्रिकेट के दिग्गज तेज गेंदबाज लथिस मलिंगा (Lasith Malinga) को लेकर श्रीलंका के पूर्व कप्तान और राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

मलिंगा ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) में बतौर गेंदबाज और फिर बॉलिंग कोच के तौर पर काफी लंबा समय बिताया है. अब आईपीएल के 15वें सीजन में मलिंगा राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बॉलिंग कोच का कार्यभार संभालते नजर आने वाले हैं. ऐसे में खबरें आ रहीं थी कि मलिंगा के राजस्थान की टीम को ज्वाइन करने से एमआई का कैंप हैरान और निराश है.

अब इन खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए टीम के निदेशक संगकारा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में संगकार कहते हुए दिख रहे हैं कि मुंबई के कोच महेला जयवर्धने काफी खुश होंगे कि मलिंगा को ये मौका मिला है. मुंबई की टीम मलिंगा के साथ काफी लंबे समय से जुड़ी है इसलिए उनका मलिंगा से काफी लगाव है. पर इस बार उनके पास पूरा कोचिंग स्टाफ है. हम बहुत किस्मत वाले हैं कि मलिंगा ने राजस्थान रॉयल्स में आने का फैसला किया.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/rajasthanroyals/status/1504299882667933697?s=20&t=mTVfEm0QU5GixM2-E_Xfiw

मुंबई इंडियंस के खेमे की बात करें तो बॉलिंग सलाहकार के तौर पर टीम से पहले ही शेन बॉन्ड और जहीर खान जुड़े हुए हैं. ऐसे में मलिंगा ने मुंबई को ना चुन कर राजस्थान रॉयल्स को चुना है.

मलिंगा ने आईपीएल 2008 से लेकर 2020 तक मुंबई इंडियंस के लिए क्रिकेट खेला. मलिंगा ने अपने 12 साल के आईपीएल करियर में 122 मैचों में 170 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उनका आईपीएल बेस्ट 13 रन देकर 5 विकेट रहा.

ये भी पढ़ें : Video IPL 2022: CSK से जुड़ने पर फुल मस्ती में दिखे जडेजा, देखें पूरा वीडियो

जरूर देखें :Women Cricket World Cup: इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन से कायम हुए नए रिकॉर्ड

https://www.youtube.com/watch?v=3RGyb_-oZts

Tags

Share this story