Video TATA IPL 2022: तिलक ने उमेश को लगाया पुल शॉट, हवा में उड़ती गेंद पर छपटे रहाणे सैम बिलिंग्स से जा टकराए, फिर हुआ वो जिसे देख रो पड़े फैंस, देखें वीडियो

 
Video TATA IPL 2022: तिलक ने उमेश को लगाया पुल शॉट, हवा में उड़ती गेंद पर छपटे रहाणे सैम बिलिंग्स से जा टकराए, फिर हुआ वो जिसे देख रो पड़े फैंस, देखें वीडियो

Video TATA IPL 2022: आईपीएल (IPL 2022) में 6 अप्रैल को 14वां मैच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला गया.

इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की एक बहुत बड़ी गलती दिखाई जा रही है. इस मैच में जब मुंबई इंडियंस की टीम बल्लेबाजी कर रही थी उस दौरान का एक वीडियो केकेआर की टीम की खराब फिल्डिंग और बेकार रणनीति का नमूना पेश कर रहा है.

दरअसल ये वाक्या तब का है जब मुंबई इंडियंस की पारी का 13वां ओवर केकेआर के तेज गेंदबाज उमेश यादव डाल रहे थे. उसी दौरान क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने उमेश यादव की गेंद पर पुल शॉट लगाया लेकिन गेंद हवा में खड़ी हो गई. तभी अजिंक्य रहाणे की गलती की वजह से ये कैच ड्रॉप हो गया.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/IPL2022Season/status/1511726777458372614?s=20&t=Z7OaXd_leHzrI3WxNEfPrw

ये कैच विकेटकीपर सैम बिलिंग्स का था. वो इस कैच को आसानी से पकड़ सकते थे क्योंकि बाल स्टंप से कुछ ही दूर गिरी. अजिंक्य रहाणे दूर-दूर तक गेंद के पास नहीं थे और पता नहीं कहां से गेंद के पास कैच लपकने आ पहुंचे, जबकि सैम बिलिंग्स वहीं खड़े हुए थे. और वो इस कैच को अपने सुरक्षित दस्तानों में आराम से पकड़ लेते.

रहाणे और बिलिंग्स की मिस कम्युनिकेशन के चलते उमेश यादव के हाथ से एक और विकेट लेने का मौका छिटक गया. तिलक वर्मा ने इस मैच में 27 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों के साथ नाबाद 38 रनों की आतिशी पारी खेली.

इस मैच में टॉस हारकर मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए हैं. मुंबई से मिले 162 रनों का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 16 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाकर मुंबई को 5 विकेट हरा दिया. इसी के साथ मुंबई इंडियंस की टूर्नामेंट में ये लगातार तीसरी हार है.

ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022, MI Vs KKR: सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने गेंदबाजों की जमकर की धुनाई, KKR को जीत के लिए दिया 162 रनों का लक्ष्य

जरुर देखें : IPL 2022: यहां देखिए अब तक की धुआंधार गेंदबाजी, बल्लेबाज को चकमा देकर सीधा क्लीन बोल्ड

https://www.youtube.com/watch?v=Mzu5jHZCzi4

Tags

Share this story