Video TATA IPL 2022: उड़ते रायडू ने हवा में डाइव लगाकर पकड़ा सीजन का बेहतरीन कैच, देखें वीडियो
Video TATA IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 15 का 22वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम खेला गया.
इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सीएसके के बल्लेबाज अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) को एक बेहतरीन कैच हवा में उछलकर पकड़ते हुए देखा जा सकता है. इस कैच ने सोशल मीडिया पर पूरी तरह खलबली मचा दी है.
ये वीडियो बैंगलोर की पारी के 16वें ओवर का है. सीएसके लिए ये ओवर कप्तान रविंद्र जडेजा डाल रहे थे और क्रीज पर आरसीबी के आकाशदीप बल्लेबाजी कर रहे थे.
जब जडेजा ने ओवर की चौथी गेंद आकाशदीप को डाली तो उन्होंने सिंगल निकालने के मकसद से शॉट खेला लेकिन गेंद बल्ले से लगकर हवा में उछल गई. जिसके बाद रायडू ने हवा में डाइव लगाते हुए इस कैच को पकड़ लिया. रायडू को उनकी बेहतरीन फिल्डिंग के लिए भी जाना जाता है.
इस मैच में शिवम दुबे (95) और रॉबिन उथप्पा (88) की आतिशी पारियों की बदौलत ही चेन्नई बैंगलोर को 217 रनों का लक्ष्य दे पाई. जिसका पीछा करते हुए आरसीबी 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 193 रन ही बना पाई और सीएसके ने 23 रनों से मैच जीत लिया. इस मैच के साथ ही सीएसके को आईपीएल 2022 में अपनी पहली जीत नसीब हुई है.
ये भी पढ़ें : Video TATA IPL 2022: शिवम दुबे के छक्के देख खुशी से उछल पड़े फैंस, आपने देखा ये वीडियो