Video TATA IPL 2022: ये धमाकेदार वीडियो देख उड़ जाएंगे आपके होश, रोहित शर्मा भी हो गए भौचक्के
Video TATA IPL 2022: टाटा आईपीएल 2022 में बीते बुधवार को 23वां मैच में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला गया. इस मैच में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने धमाकेदार खेल दिखाकर सभी क्रिकेट फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.
डेवाल्ड ब्रेविस ने मैच के दौरान राहुल चाहर के एक ओवर में लगातार चार छक्के जड़कर एक समय मैच का रुख ही बदल दिया था. जब वो क्रीज पर मौजूद थे तो ऐसा लग रहा था कि मुंबई ये मैच आसानी से जीत जाएगी.
मुंबई इंडियंस की पारी का 9वां ओवर राहुल चाहर डालने आए. राहुल के इस ओवर में 29 रन बने. इस ओवर में डेवाल्ड ब्रेविस ने लगातार चौका और छक्के लगाकर 28 रन पांच गेंदों में कूट डाले.
डेवाल्ड ब्रेविस ने राहुल की दूसरी गेंद पर चौका लगाया. तीसरी गेंद पर छक्का जड़ दिया. इसके बाद राहुल की अगली गेंद को भी उन्होंने बाउंड्री के पार पहुंचाया. ओवर की पांचवी गेंद भी दर्शक दीर्घा में जाकर गिरी. राहुल के इस ओवर की अंतिम गेंद को भी डेवाल्ड ब्रेविस ने नहीं बख्शा और छक्का जड़ डाला.
डेवाल्ड ब्रेविस ने अपनी इस विस्फोटक पारी में 25 गेंदों पर 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 49 रन बनाए. हालंकि उनकी किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और वो अपने पहले अर्धशतक से मात्र 1 रन से चुक गए.
डेवाल्ड ब्रेविस ने अंडर-19 वर्ल्डकप में धमाकेदार बल्लेबाजी कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था. जिसके बाद इस 18 साल के युवा बल्लेबाज को 3 करोड़ में ऑक्शन के दौरान मुंबई इंडियन ने खरीदा था. डेवाल्ड ब्रेविस में एबी डिविलियर्स की झलक देखने को मिलती है. उन्हें क्रिकेट जगत में बेबी एबी डिविलियर्स के नाम से भी पुकारा जाता है.
ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022: Shikhar Dhawan ये खास रिकॉर्ड बनाने से चुके, नहीं बना पाए 19 रन