Video TATA IPL 2022: मैक्सवेल ने मार रिवर्स स्वीप तो हवा में उड़ते होल्डर ने किया ये करतब

 
Video TATA IPL 2022: मैक्सवेल ने मार रिवर्स स्वीप तो हवा में उड़ते होल्डर ने किया ये करतब

Video TATA IPL 2022:  लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच आईपीएल (TATA IPL 2022) का 31वां मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है.

आरसीबी की पारी के पावरप्ले के अंतिम ओवर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. ये वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को फैंस हाथों -हाथ शेयर करते हुए जबरदस्त प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

वीडियो के लिए क्लिक करें

इस वीडियो आरसीबी के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को आउट होते आप देख सकते हैं. गुजरात के लिए छठवां ओवर क्रुणाल पांड्या डाल रहे थे. उनके ओवर की दूसरी गेंद पर मैक्सवेल ने रिवर्स स्वीप शॉट खेला लेकिन गेंद उनके बल्ले पर ठीक से आई नहीं और हवा में झूल गई. जिसके बाद शार्ट थर्डमैन पर खड़े जेसन होल्डर ने अपनी बाईं तरफ हवा में उड़ते हुए गेंद को दबोच लिया.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ManviNautiyal/status/1516432726194212864?s=20&t=-g8PPm3sOJ5nxtegaCE8zg

इसकी के साथ क्रुणाल पांड्या और जेसन होल्डर ने मिलकर लखनऊ को तीसरी सफलता दिलाई. ग्लेन मैक्सवेल 11 गेंदों पर 23 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 3 चौके और 1 छक्का लगाया. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 209.9 का रहा.

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. आरसीबी की शुरूआत पहले बल्लेबाजी करते हुए बेहद खराब रही और टीम को पांचवीं ही गेंद पर सलामी बल्लेबाज अनुज रावत 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद क्रीज पर आए विराट कोहली शून्य के स्कोर पर चमीरा की अगली गेंद पर आउट हो गए. ताजा समाचार लिखे जाने तक आरसीबी ने 4 विकेट के नुकसान पर 11 ओवर में 90 रन बना लिए हैं.

ये भी पढ़ें : Video TATA IPL 2022: राहुल ने डाइव लगाते हुए पकड़ा ये अद्भुत कैच, देखें वीडियो

जरूर देखें : IPL 2022: मैच हारने के बाद क्यों ट्रोल होने लगे राजस्थान रॉयल्स के ये युवा खिलाड़ी?

https://www.youtube.com/watch?v=17d8LXm_MEQ

Tags

Share this story