Video TATA IPL 2022: गुजरात के कोच गैरी कर्स्टन ने लॉकर रूम में ले जाकर हार्दिक पांड्या के साथ किया ये काम, देखें वीडियो
Video TATA IPL 2022: आईपीएल 2022 में अपना पहला सीजन खेल रही गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में अब तक शानदार खेल का प्रदर्शन किया है. गुजरात अपने इसी दमदार प्रदर्शन के चलते प्वाइंट्स टेबल में नंबर 1 पर आ गई है.
गुरूवार को हुए मैच में गुजरात से मिले 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन बना सकी और गुजरात ने 37 रनों से मैच अपने नाम कर लिया.
इस जीत के बाद से सोशल मीडिया पर गुजरात टाइटंस की टीम का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में टीम के कोच गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) को देखा जा सकता हैं. इस दौरान उनके साथ पूरी टीम लॉकर रूम में मौजूद होती है और टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या वहां बैठे होते हैं.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कोच टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या और उनके खेल की जमकर तारीफ करते हुए उनका उत्साह बढ़ाते हैं. इस दौरान टीम के सभी सदस्य और स्टाफ मेंबर हार्दिक के लिए जमकर तालियां बजाते हुए देखे जा सकते हैं.
इस मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या ने 52 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्कों के साथ के साथ 167.31 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट के साथ नाबाद 87 रन की ताबड़तोड पारी खेली. उनकी इस पारी की बदौलत टीम जीत दर्ज करने में सफल रही.
आईपीएल 2022 में अजूबे की तरह उभरी गुजरात की टीम की अब चोरों तरफ जमकर चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर भी लोग उन्हें नंबर 1 की पोजिशन हासिल करने के लिए फैंस द्वारा जमकर बधाई दी जा रहीं हैं.
ये भी पढ़ें : Video TATA IPL 2022: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यश दयाल का ये जबरदस्त वीडियो आपने देखा क्या