Video TATA IPL 2022: बल्लेबाजी में धमाल गेंदबाजी में बेमिशाल फिल्डिंग में नहीं है इसका कोई जबाव, खिलाड़ी नहीं ये है जादू, देखें वीडियो

 
Video TATA IPL 2022: बल्लेबाजी में धमाल गेंदबाजी में बेमिशाल फिल्डिंग में नहीं है इसका कोई जबाव, खिलाड़ी नहीं ये है जादू, देखें वीडियो

Video TATA IPL 2022: आईपीएल (TATA IPL 2022) में यूं तो कई लाजबाव खिलाड़ी आते हैं और आकर फिर कहीं अधेरों में गुम हो जाते हैं. लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो इंडियन प्रीमियर लीग पर अपने नाम की छाप छोड़ जाते है. उन्हीं में से एक पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) हैं

इग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को पंजाब ने 11.50 करोड़ रुपये में ऑक्शन में खरीदा था. पंजाब ने दूसरे मैच में कोलकाता से 6 विकेट से मिली हार के बाद लियाम को तीसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में शमिला किया.

पंजाब के जब 2 विकेट जल्दी ही गिर गए थे तब लियाम लिविंगस्टोन बल्लेबाजी करने आए. उनके क्रीज पर आते ही ऐसा लगा जैसे मुंबई के ब्राबोर्न स्टेडियम में तूफान आ गया है. लियाम की बल्लेबाजी देख क्रिकेट जगत के दिग्गज और फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now
Video TATA IPL 2022: बल्लेबाजी में धमाल गेंदबाजी में बेमिशाल फिल्डिंग में नहीं है इसका कोई जबाव, खिलाड़ी नहीं ये है जादू, देखें वीडियो

लियाम लिविंगस्टोन ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों पर 60 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के लगाए. उन्हें सीएके के कप्तान रवींद्र जडेजा ने पवेलियन की राह दिखाई. लियाम ने सिर्फ 10 गेदों पर 5 चौके और 5 छक्के साथ ही 50 रन बना डाले.

Video TATA IPL 2022: बल्लेबाजी में धमाल गेंदबाजी में बेमिशाल फिल्डिंग में नहीं है इसका कोई जबाव, खिलाड़ी नहीं ये है जादू, देखें वीडियो

लियाम ने पारी के 5वें ओवर की पहली गेंद पर मिडविकेट बाउंड्री के उपर से 108 मीटर का लंबा छ्क्का लगाया. ये आईपीएल 2022 का अब तक का सबसे लंबा छ्क्का है. लियाम यहीं नहीं रुके उन्होंने 105 मीटर लंबा एक और छ्क्का लगाया. यह उनका दूसरा सबसे लंबा छक्का था.

Video TATA IPL 2022: बल्लेबाजी में धमाल गेंदबाजी में बेमिशाल फिल्डिंग में नहीं है इसका कोई जबाव, खिलाड़ी नहीं ये है जादू, देखें वीडियो

इसके साथ ही लिविंगस्टोन ने गेंदबाजी करते हुए सीएसके के दो बल्लेबाजों को भी पवेलियन की राह दिखाई. उन्होंने शिवम दुबे (57) और इसके बाद ड्वेन ब्राबो (0) को आउट किया. इस दौरान उन्होंने हवा में उछल लगाकर एक बेहतरीन कैच भी पकड़ा.

https://twitter.com/SportsHustle3/status/1510670536913080320?s=20&t=Ofv9R2qGVllOMSThCXQkZA

ऐसे खिलाड़ी को आप खिलाड़ी कैसे बोल सकते हैं. ये बल्लेबाजी भी करता है और क्या खूब करता है. ये गेंदबाजी भी करता हैं और बेमिशाल करता है. इसकी फिल्डिंग का तो कोई जबाव नहीं है क्योंकि ये सुपरमैन बनकर भी कमाल करता है. अब आप ही सोचिए ये खिलाड़ी है या ?

Tags

Share this story