Video TATA IPL 2022: Ravichandran Ashwin ने किया कुछ ऐसा जिससे वो इतिहास के पन्नों में हो गए अमर, देखें वीडियो

 
Video TATA IPL 2022: Ravichandran Ashwin ने किया कुछ ऐसा जिससे वो इतिहास के पन्नों में हो गए अमर, देखें वीडियो

Video TATA IPL 2022: आईपीएल इतिहास में रविवार को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के मैच के दौरान एक ऐसा दृश्य देखने को मिला जो इससे पहले आईपीएल की हिस्ट्री में कभी नहीं देखा गया है.

आईपीएल का ये 20वां मुकाबला इतिहास के पन्नों में एक नई कहानी लिख गया. इस मैच से जुड़ा अश्विन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे अश्विन और राजस्थान रॉयल्स के फैंस द्वारा खूब शेयर किया जा रहा है.

इस मैच की पहली पारी के दौरान बैटिंग कर रहे राजस्थान के बल्लेबाज आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) बिना चोटिल हुए रिटायर हो गए. इस नजारे को देख मैदान और टीवी स्कीन पर मौजूद दर्शकों के अलावा अंपायर और फील्ड पर मौजूद लखनऊ के खिलाड़ी भी हैरान रह गए.

https://twitter.com/HarishJ56732474/status/1513182758859784197?s=20&t=pgfSMgtgVkKW-hX2jvJqtg

दरअसल राजस्थान की पारी जब 18.2 ओवर में पहुंची तब बल्लेबाजी कर रहे अश्विन ने एकदम से फील्ड को छोड़ दिया और डग आउट की ओर जाने लगे. जिसके बाद उन्हें अंपायर ने रोकने की कोशिश लेकिन अश्विन ने टीम हित की सोचते हुए खुद को रिटायर आउट करने का फैसला लिया. आईपीएल के 15 सीजन में अब तक ये पहला मौका है जब किसी खिलाड़ी ने खुद को रिटायर आउट किया हो.

WhatsApp Group Join Now

राजस्थान रॉयल्स की पारी को तेजी से रनों की जरूरत थी. ऐसे वक्त में अश्विन तेजी से रन नहीं बना पा रहे थे जबकि डम आउट में मौजूद आने वाले अगले बल्लेबाज रियान पराग लंबे-लंबे हिट मारने में सक्षम थे. इसलिए टीम मैनेजमेंट ने अश्विन को रिटायर आउट करने का फैसला लिया. आईसीसी के 25.4.1 कानून के तहत एक बल्लेबाज अपनी पारी के दौरान किसी भी समय रिटायर ले सकता है बशर्ते जब गेंद पर किसी तरह का कोई रन नहीं बना हो.

इस मैच में रविचंद्रन अश्विन पारी के 19वें ओवर में रिटायर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 23 गेंदों में 2 छक्कों के साथ 28 रन बनाए. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से मिले 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन ही बना पाई. इसकी बदौलत राजस्थान की टीम ने 3 रनों से मैच जीत लिया.

ये भी पढ़ें : Video TATA IPL 2022: विराट कोहली को चढ़ा इतना गुस्सा कि जमीन पर दे मारा बैट, देखें वीडियो

जरूर देखें : Most Fifties in IPL History: इन खिलाड़ियों ने आईपीएल में जमाए सबसे ज्यादा आर्धशतक

https://www.youtube.com/watch?v=jfGzaeZ5RO4

Tags

Share this story