Video TATA IPL 2022 आईपीएल 2022 में शानदार खेल का प्रदर्शन कर रही राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम को एक बहुत बड़ा झटका लगा है. राजस्थान के तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल (Nathan Coulter-Nile) आईपीएल के 15वें सीजन से बाहर हो चुके हैं.
नाथन कूल्टर नाइल के आईपीएल के बाकी मैचों से बाहर होने की वजह चोट हैं. आपको बता दें कि जब वो राजस्थान रॉयल्स के लिए सीजन का पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ खेल रहे थे. उसी दौरान कूल्टर नाइल चोटिल हो गए थे. उसी समय वो चलते मैच के दौरान मैदान से बाहर चले गए थे.
उन्होंने टीम के लिए इस सीजन सिर्फ एक ही मैच खेला है. कूल्टर नाइल 29 मार्च को पुणे में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच में गेंदबाजी करते हुए शानदार लय में दिखे. उन्होंने मैच में 3 ओवर फेंके और 48 रन दिए हालंकि उन्हें इस दौरान कोई सफलता हाथ नहीं लग पाई.
इसके बाद उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए आगे के दो मैच नहीं खेले. अब राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से नाथन कूल्टर नाइल की चोट और उनके आईपीएल सीजन 15 से बाहर होने की जानकारी भी दी.
राजस्थान रॉयल्स ने कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) के नेत्रत्व में 3 मैच अब तक खेले हैं और उसे दो में जीत और एक मैच में हार मिली है. राज्सथान ने अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 211 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसके जबाव में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में सिर्फ 149 रन ही बना पाई थी और राजस्थान ने 61 रनों से ये मैच अपने नाम कर लिया था.
राजस्थान ने अपने दूसरे मैच में मुंबई को 23 रनों से हराया था. जबकि राजस्थान को अपने तीसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी.
ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022: इस गेंदबाज की धांसु गेंदबाजी ने बल्लेबाज को किया चारों खाने चित, जाने पूरा मामला