Video TATA IPL 2022: चहल के कहर में डूबा कोलकाता, बना डाला ये बड़ा रिकॉर्ड, देखें वीडियो

Video TATA IPL 2022: कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच आईपीएल (TATA IPL 2022) का 30वां मैच खेला गया.
इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का जलवा देखने को मिला. उन्होंने इस सीजन की पहली हैट्रिक अपना नाम दर्ज की. चहल ने पारी के 17वें ओवर में ये कारनामा कर डाला. चहल ने पारी के 17वें ओवर में हैट्रिक पूरी करते हुए 4 विकेट हासिल किए. उनके इस ओवर ने मैच का रूख ही पलट दिया.
चहल ने 17वें ओवर की पहली गेंद पर अपनी गुगली के जाल में वेंकटेश को फंसाया और संजू सैमसन के हाथों स्टंप आउट कराया. इसके बाद ओवर की चौथी गेंद पर चहल ने केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर को 85 रन के स्कोर पर एलबीडब्यू आउट कर ओवर की दूसरी सफलता हासिल की. 17वें ओवर की पांचवीं गेद पर क्रीज पर आए शिवम मावी बड़ा शॉट खेलने के चलते लॉन्ग ऑन पर रियान पराग को कैच थमा बैठे.
चहल ने ओवर की आखिरी गेंद पर पैट कमिंस को ऑफ स्टंप पर डाली जिस पर कमिंस ने कवर ड्राइव लगाने का प्रयास किया और गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेते हुए सीध संजू सैमसन के दस्तानों में जा पहुंची. इसी के साथ चहल को आईपीएल 2022 की पहली हैट्रिक मिली. चहल ने 4 ओवर में 40 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए.
इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए. केकेआर की टीम 218 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 210 रन ही बना सकी. इसी के साथ कोलकाता को राजस्थान ने 7 रनों से धूल चटा दी.
ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022, RR Vs KKR: राजस्थान ने कोलकाता को 7 रनों से हराया, युजवेंद्र चहल ने ली सीजन की पहली हैट्रिक