Video TATA IPL 2022: ऋषभ पंत ने कीपर की तरफ हवा में उछालकर जोर से फेंका बल्ला, और फिर बॉल कैसे गई बाउंड्री के बाहर, देखें ये वीडियो

 
Video TATA IPL 2022: ऋषभ पंत ने कीपर की तरफ हवा में उछालकर जोर से फेंका बल्ला, और फिर बॉल कैसे गई बाउंड्री के बाहर, देखें ये वीडियो

Video TATA IPL 2022: आईपीएल 2022 में रविवार को डबल हेडर का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेला जा रहा हैं.

इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो का ताल्लुक दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से है. इस वीडियो में पंत के एक शॉट लगाते दिख रहे हैं. उन्होंने थर्ड मैन और प्वाइंट के बीच एक रिवर स्विप शॉट लगाया जो बाउड्री के बाहर जाता हुआ दिख रहा है.

ये वीडियो दिल्ली की पारी के 11वें ओवर का है. जब 11वें ओवर की दूसरी गेंद वरुण चक्रवर्ती ने डाली तो उस पर शॉट खेलते वक्त ऋषभ पंत ने अपने बल्ले से नियंत्रण खो दिया और बल्ला उनके हाथ से उछलता हुआ मैदान पर दूर जा गिरा. इस दौरान अच्छी बात ये रही कि किसी भी फिल्डर को कोई चोट नहीं आई. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर फैंस द्वारा खूब शेयर किया जा रहा है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/Raj93465898/status/1513109833532440576?s=20&t=TvkdCfKQBJlRtiB2ioJnwg

दिल्ली का पहला विकेट 93 रनों जब पृथ्वी शॉ रुप में गिरा तब क्रीज पर कप्तान ऋषभ पंत आए. पंत ने शुरुआत से आक्रामक रुख अपनाए रखा. उन्होंने 14 गेंदों में 2 छक्के और 2 चौकों के साथ 27 रन बनाएं . इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 192.86 का रहा. ऋषभ पंत को आंद्रे रसेल ने आउट किया.

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 216 रनो का लक्ष्य कोलकाता को दिया है. दिल्ली के लिए पृथ्वी शॉ ने 51 और डेविड वॉर्नर ने 61 रन बनाए. जबकि केकेआर के लिए स्पिनर सुनील नरेन ने 2 और वरूण चक्रवर्ती ने 1 विकेट लिया. इसके अलावा तेज गेंदबाज आंद्रे रसेल और उमेश यादव ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022, KKR Vs DC: पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर का डबल धमाका, दिल्ली ने बनाय इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर

जरूर देखें : Most Fifties in IPL History: इन खिलाड़ियों ने आईपीएल में जमाए सबसे ज्यादा आर्धशतक

https://www.youtube.com/watch?v=jfGzaeZ5RO4

Tags

Share this story