Video TATA IPL 2022: RCB के खिलाड़ियों ने लगाए जबरदस्त ठुमके. वीडियो हुआ वायरल
Video TATA IPL 2022: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Banglore) की टीम का हाल ही में एक सॉन्ग सामने आया है. ये सॉन्ग आरसीबी की जीत का गाना (RCB victory song) है. इस सॉन्ग को गाने की पूरी जिम्मेदारी कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने डेविड विली को सौंपी है.
इस सॉन्ग के सारे बोल ऑलराउंडर डेविड विली (David Willey) ने लिखे हैं. इस वीडियों में टीम के अन्य खिलाड़ी विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक भी शानदार अंदाज में नजर आ रहे हैं. इस सॉन्ग का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में आरसीबी के वर्तमान कप्तान फाफ डु प्लेसिस और कप्तान पूर्व कप्तान विराट कोहली को इस सॉन्ग के लिए जमकर तैयारियां करते हुए देखा जा सकता है. आप देखे सकते हैं कि वीडियो में ये सभी खिलाड़ी ठुमके लगाते भी नजर आ रहे हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने फाफ डू प्लेसिस (Faf du Plessis) की कप्तानी में अब तक तीन मैच खेले हैं. आरसीबी अपना पहला मैच पंजाब किंग्स से 5 विकेट से हारा था. इसके बाद अपने दूसरे मैच में उन्होंने केकेआर को बैंगलोर ने 3 विकेट से हराया था. जबकि तीसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स से मिले 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 19.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाकर राजस्थान को 4 विकेट से हरा दिया.
ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022, PBKS Vs GT: पंजाब पर क्या भारी पड़ेगी गुजरात की बल्लेबीजी, देखें ये आंकड़े