Video TATA IPL 2022: विराट कोहली को चढ़ा इतना गुस्सा कि जमीन पर दे मारा बैट, देखें वीडियो
Video TATA IPL 2022: आईपीएल 2022 में बीते शनिवार आरसीबी (RCB) और एमआई (MI) के बीच खेले गए मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो का ताल्लुक विराट कोहली (Virat Kohli) से है.
ये वीडियो बैंगलोर की पारी के 19वें ओवर का है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि जब डेवाल्ड ब्रेविस ने ओवर की पहली गेंद डाली तो वो गेंद कोहली के पैड से जा टकराइ. इसके बाद अंपायर ने कोहली को 48 रन के निजी स्कोर एलबीडबल्यू आउट दे दिया. कोहली ने अंपायर को बल्ला भी दिखाया कि गेंद पहले बल्ले से लगी है.
कोहली को जैसे ही आउट दिया गया वैसे ही उन्होंने अंपायर से डीआरएस की मांग की. डीआरएस में तीसरे अंपायर ने पाया कि बॉल बल्ले और पैड दोनों पर एक साथ लगी है. इस स्थिति में कोई भी ठोस सबूत ना मिलने के चलते थर्ड अम्पायर ने ऑनफील्ड अम्पायर के फैसले बरकरार रखते हुए कोहली को आउट दे दिया.
जिसके बाद मैदान से बाहर जाते समय गुस्से से तिलमिलाए विराट कोहली ने अपना बल्ला मैदान पर ही जमीन से दे मारा. विराट यहीं नहीं रूके उन्होंने ड्रैसिंग रूम जाते वक्त गुस्से से एक कुर्सी में बल्ला दे मारा जिससे कुर्सी नीचे गिर कर टूट गई.
बैंगलोर के लिए विराट कोहली ने 36 गेंदों पर 5 चौके के साथ 48 रन बनाए. विराट कोहली मात्र 2 रन से अर्धशतक से चुक गए. विराट अगर ये हाफ सेंचूरी पूरी करते तो ये उनके इस सीजन की पहली हाफ सेंचूरी होती.
ये भी पढ़े : TATA IPL 2022, LSG Vs RR: लखनऊ और राजस्थान में से किसकी गेंदबाजी है कितनी मजूबत, देखें ये रिपोर्ट