Video TATA IPL 2022: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यश दयाल का ये जबरदस्त वीडियो आपने देखा क्या

 
Video TATA IPL 2022:  सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यश दयाल का ये जबरदस्त वीडियो आपने देखा क्या

Video TATA IPL 2022: गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) से मिले 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन बना सकी और गुजरात ने 37 रनों से मैच अपने नाम कर लिया. इसी के साथ गुजरात 8 प्वाइंट्स के साथ प्वाइंट्स टेबल में नंबर 1 पर पहुंच गई है.

इस मैच में गुजरात टाइटंस के लिए अपना डेब्यू करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal) ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. यश ने पहले राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेजा. इसके बाद उन्होंने रस्सी वैन डेर ड्यूसेन को 6 और युजवेंद्र चहल को 5 रन पर आउट कर 3 शिकार किए.

WhatsApp Group Join Now

अब सोशल मीडिया पर यश दयाल का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें वो मैच के बाद अभिनव मनोहर से बात करते हुए दिख रहे है. इस वीडियो में यश को कहते हुए देखा जा सकता हैं कि जिस पृष्ठभूमि से में आता हूं. वहां से यहां आकर ये मुकाम पाना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है.

https://twitter.com/IPL/status/1514833692338057217?s=20&t=XSMaj9duoszWek6jshVdSQ

मैं मैच से पहले नर्वस था लेकिन मैंने खुद को कंट्रोल कर अपने खेल पर ध्यान दिया. मेरे परिवार की वजह से आज मैं यहां हुं मुझे अपने परिवार पर बहुत गर्व महसूस हो रहा है .यश दयाल ने अपने पहले ही मैच में 3 विकेट लेकर क्रिकेट जगत के दिग्गजों को अपने खेल से प्रभावित कर दिया है. अब चोरों तरफ उनकी जमकर चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर भी लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022, KKR VS SRH: हैदराबाद और कोलकाता के हेड-टू-हेड मुकाबलों में कौन कितनी बार रहा हैं बाजीगर

जरूर देखें : SRH vs GT: हैदराबाद टीम के इस धुरंधर गेंदबाज के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड!

https://www.youtube.com/watch?v=2SYefWAFt8M

Tags

Share this story