Video TATA IPL 2022: शिवम दुबे के छक्के देख खुशी से उछल पड़े फैंस, आपने देखा ये वीडियो

 
Video TATA IPL 2022: शिवम दुबे के छक्के देख खुशी से उछल पड़े फैंस, आपने देखा ये वीडियो

Video TATA IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 15 का 22वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम खेला गया.

इस मैच में तेज-तर्रार पारी खेलकर सीएसके के ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) हीरो बन गए. शिवम दुबे ने अपने करियर का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर कल आरसीबी के गेंदबाजों के खिलाफ बनाया.

इस मैच में शिवम दुबे की आतिशी पारी की बदौलत ही चेन्नई बैंगलोर को 217 रनों का लक्ष्य दे पाई. जिसका पीछा करते हुए आरसीबी 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 193 रन ही बना पाई और सीएसके ने 23 रनों से मैच जीत लिया.

https://twitter.com/anshuman_sunona/status/1513908742710259713?s=20&t=t1wElBB9Y5s40tablD3PIw

शिवम दुबे की इस पारी की सोशल मीडिया पर चारों ओर तारीफें हो रहीं हैं. फैंस जमकर उनके वीडियो को शेयर कर रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/MashaalPashteen/status/1513910177745014795?s=20&t=t1wElBB9Y5s40tablD3PIw

इस जीत के हीरो रहे शिवम दुबे को उनकी 95 रनों की धमाकेदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. शिवम दुबे अपने आईपीएल करियर का हाईएस्ट स्कोर बनाते हुए नाबाद 95 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी में शिवम दुबे ने 46 गेंदों का समना किया. इस दौरान दुबे ने 5 चौके और 8 छक्के भी लगाए.

https://twitter.com/Saurabh163812/status/1514066484862935040?s=20&t=t1wElBB9Y5s40tablD3PIw

इस दौरान शिवम का स्ट्राइक रेट 206.52 का रहा. इस पारी के दौरान लगाए गए छक्कों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.

शिवम दुबे में अब तक आईपीएल में कुल 29 मैच खेले हैं. इन 29 मैचों में उन्होंने 606 रन बनाए है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 135.3 और एवरेज 27.5 का रहा है. इन 29 मैचों में शिवम दुबे के बल्ले से 40 चौके और 35 छक्के भी निकले हैं. इसके अलावा शिवम अब तक 3 अर्धशतक भी लगा चुके हैं.

ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022, CSK Vs RCB: पुराने रंग में नजर आई चेन्नई, बैंगलोर की दी 23 से कारारी शिकस्त

जरूर देखें : SRH vs GT: हैदराबाद टीम के इस धुरंधर गेंदबाज के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड!

https://www.youtube.com/watch?v=2SYefWAFt8M

Tags

Share this story