Video: जब श्रीलंका के “मलिंगा “ने 4 बॉल पर 4 विकेट ले लिए, देखें वीडियो

 
Video: जब श्रीलंका के “मलिंगा “ने 4 बॉल पर 4 विकेट ले लिए, देखें वीडियो

क्रिकेट का मैदान सर्कस के रिंक की तरह होता हैं, कभी भी कोई बल्लेबाज या गेंदबाज रिंग मास्टर की तरह अपनी दम पर पूरे मैच को पलट देता हैं। ऐसे ही कुछ खिलाड़ी होते है जो मैच के दौरान ऐसे कारनामे कर जाते है कि उनके सन्यास लेने के बाद भी वो याद किए जाते हैं। ऐसा ही कुछ किया था श्रीलंका के सबसे ख़तरनाक गेंदबाज में से एक “लसित मलिंगा”।

श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मैच खेला जा रहा था, जिसमें न्यूजीलैंड की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में 126 रन साधारण सा टार्गेट सेट किया था। यह मैच श्रीलंका में ही आयोजित हो रहा था। इस मैच में श्रीलंका की टीम ने औसत बल्लेबाज़ी करी थी और साधारण सा लक्ष्य न्यूजीलैंड की टीम को दिया था।

WhatsApp Group Join Now
Video: जब श्रीलंका के “मलिंगा “ने 4 बॉल पर 4 विकेट ले लिए, देखें वीडियो
Source- Twitter

लेकिन श्रीलंकाई टीम ने जब दूसरे ओवर में गेंद अपने सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ लसित मलिंगा के हाथ में दो तो मलिंगा ने ऐसा कारनामा कर दिखाया जिसके उम्मीद ना तो न्यूजीलैंड के बल्लेबाजो को थी और नहीं ही श्रीलंकन टीम को थी। मलिंगा ने दूसरे ओवर की दूसरी गेंद डाली तो न्यूजीलैंड की टीम का स्कोर मात्र 15 रन था। मलिंगा ने मूनरो को 12 रन के निजी स्कोर पर आउट किया।

Video: जब श्रीलंका के “मलिंगा “ने 4 बॉल पर 4 विकेट ले लिए, देखें वीडियो
Source- Twitter

फिर मलिंगा ने तीसरी गेंद पर नए बल्लेबाज रूथरफ़ोर्ड को बिना खाता खोले ही वापस कर दिया। लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया था ऐसे DRS का इस्तेमाल हुआ और वो आउट हुए। इसके बाद मलिंगा की चौथी बॉल जो की है-ट्रिक बॉल थी। उसके बाद मैदान पर आए “डि ग्रांडहोमे” जैसे ही मलिंगा ने यॉर्कर डाली।

https://twitter.com/AbdullahNeaz/status/1491668638998351877?s=20&t=WhqIEpsZKqRB4R_qtJyH9A

वैसे ही बॉल सीधा विकेटों में जा घुसी और वह आउट हो गए। मलिंगा अपनी हैट्रिक ले चुके थे और उसके बाद जो होने वाला था उसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। अब मैदान पर रॉस टेलर जो की काफ़ी अनुभवी थे, मलिंगा ने फिर se यॉर्कर गेंद डाली और टेलर एलबीडबल्यू हो गए और तरह इतिहास के पनो में मलिंगा का नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गया।

यह भी पढ़े: IND Vs WI-बीच मैच में केएल राहुल ने भारत के किस खिलाड़ी से माँगी माफी, मैच के बाद हुआ खुलासा

यह भी देखें:

https://youtu.be/ljy-Xe8fV1E

Tags

Share this story