Video: नेपाल के विकेटकीपर ने दिखाई “खेल भावना” क्यों नहीं किया रनआउट ? देखें वीडियो

 
Video:  नेपाल के विकेटकीपर ने दिखाई “खेल भावना” क्यों नहीं किया रनआउट ? देखें वीडियो

क्रिकेट के खेल में खेल भावनाओं का होना बहुत ज़रूरी हो जाता हैं, वो मैच हारे या जीते लेकिन जो खिलाड़ी खेल भावना दिखाता हैं। वह हमेशा याद रखा जाता हैं, भारत की तरफ से सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी ने मैदान पर कई बार खेल भावना का परिचय सामने वाली टीम को दिया हैं। सचिन और सहवाग ने श्रीलंका के ख़िलाफ अश्विन के आउट पर श्रीलंकन खिलाड़ी को आउट ना देने की अपील अंपायर से की थी।

तो वही धोनी ने इंग्लैंड के ख़िलाफ टेस्ट मैच के दौरान बल्लेबाज को क्रीज छोड़कर चले जाने के बाद वापस मैदान में बुलाया था। लेकिन अब नेपाल क्रिकेट टीम के विकेटकीपर ने भी खेलभावना का परिचय दिखाया हैं। जिसके कारण उनका यह वीडियो पूरी दुनिया में वाइरल हो रहा हैं। अब लोग इस टीम और विशेषकर विकेटकीपर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं ।

WhatsApp Group Join Now

दरअसल हुआ ये कि आयरलैंड की टीम और नेपाल की क्रिकेट टीम के बीच एक टी-20 मैच चल रहा था। आयरलैंड की पारी के 18 वे ओवर की दूसरी गेंद की बाद थी। नेपाल के तेज गेंदबाज कमल अपने कोटे का तीसरा ओवर डाल रहे थे। तीसरे ओवर की दूसरी गेंद कमल ने ऑफ़ साइड में काफ़ी बाहर फेकी जिसके क्रीज पर मौजूद आयरलैंड के बल्लेबाज ने ऑन साइड में मारा।

Video:  नेपाल के विकेटकीपर ने दिखाई “खेल भावना” क्यों नहीं किया रनआउट ? देखें वीडियो
Source- Twitter

लेकिन यह गेंद ठीक से बल्ले पर लगी नही और इतने गेंदबाज कमल ने खुद भाग कर उस गेंद को विकेट कीपर के हाथों में पहुँच दिया। लेकिन आयरलैंड के दोनो बल्लेबाजो में रन लेने को लेकर कन्फ़्यूज़न हुआ और नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े मक्ब्राइन भागे और वह बीच क्रीज पर फिसल गए। वापस खड़े हुए तो मक्ब्राइन ने देखा गेंद विकेटकीपर के हाथ में हैं। फिर भागे नहीं क्योंकि उन्हें लगा अब पवेलियन जाना हैं।

https://twitter.com/ICC/status/1493904109568765952?s=20&t=GCe_vUJwXnGzHq_9fBMcYQ

लेकिन आश्चर्य जब हुआ, जब नेपाल के विकेट कीपर ने आयरलैंड के बल्लेबाज मक्ब्राइन को रन आउट ही नहीं किया। जिसके कारण वह आउट होने से बच गए। जब यह घटना घटी तब आयरलैंड की टीम 18.2 ओवर में 114 का स्कोर बना चुकी थी। लेकिन वह अपने 8 बल्लेबाज भी खो चुकी थी। नेपाल की तरफ से तेज गेंदबाज कमल एक विकेट ले चुके थे।

यह भी पढ़े: Video- वर्ल्डकप के दौरान “डैन्यल विट्टोरी” का हैरान करने वाला कैच, देखें वीडियो

यह भी देखें:

https://youtu.be/eT__rPGxwU4

Tags

Share this story