Vijay Hazare Trophy 2022: महाराष्ट्र को हराकर सौराष्ट्र ने 14 साल बाद दोहराया इतिहास, जानें मैच का पूरा हाल

 
Vijay Hazare Trophy 2022: महाराष्ट्र को हराकर सौराष्ट्र ने 14 साल बाद दोहराया इतिहास, जानें मैच का पूरा हाल

Vijay Hazare Trophy 2022: विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2022) का आज फाइनल मैच महाराष्ट्र और सौराष्ट्र के बीच खेला गया. जहां सौराष्ट्र ने महाराष्ट्र को 5 विकेट से धूल चटा कर ट्रॉफी पर अपनी बादशाहत कायम कर ली है. इस मैच में महाराष्ट्र की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाए हैं. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए सौराष्ट्र की टीम ने 46.3 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही सौराष्ट्र ने 14 साल बाद ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है. सौराष्ट्र की टीम ने 14 साल पहले विजय हजारे ट्रॉफी जीती है.

https://twitter.com/BCCIdomestic/status/1598633220832395269?s=20&t=qC1AuioFNDsaIjg3-_j2wQ

सौराष्ट्र की पारी - 249/5

इस मैच में सौराष्ट्र के लिए शेल्डन ने 116 गेंदों में सेंचुरी ठोक महाराष्ट्र से जीत छीन ली. शेल्डन ने अंतिम छड़ तक बल्लेबाजी करते हुए 136 गेंदों में 12 चौके-5 छक्के ठोक 133 रनों की नाबाद पारी खेल अपनी टीम जीत दिला दी. शेल्डन के अलावा विकेटकीपर हार्विक देसाई ने 67 गेंदों में 50 रन बनाए. इसके अलावा सातवें नंबर आए चिराग जानी ने 25 गेंदों में नाबाद 30 रन जड़ दिए.

WhatsApp Group Join Now

महाराष्ट्र की पारी - 248 / 9

इस मैच में महाराष्ट्र के कप्तान Ruturaj Gaikwad ने फिर से शतकीय पारी खेलकर लगातार तीसरा शतक ठोक दिया है. इस मैच में उन्होंने 131 गेंदों में 108 रन बनाए, जबकि आजिम काजी 37 और नौशाद शेख ने 31 रनों को योगदान दिया. वहीं सौराष्ट्र की ओर से गेंदबाजी करते हुए तेज गेंदबाज चिराग जेनी (Chirag Jani) ने हैट्रिक ली.

https://twitter.com/BCCIdomestic/status/1598567282531500033?s=20&t=C7_PslDEiUYgpLcf_0kRBA

चिराग ने एक-एक कर झटके तीन विकेट

सौराष्ट्र के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए चिराग ने हैट्रिक ली. उन्होंने पारी के अंतिम ओवरों में महाराष्ट्र की टीम को ज्यादा रन नहीं बनाने दिए और 49वें ओवर में लगातार 3 विकेट लेकर फाइनल में हैट्रिक लेने का कमाल कर दिया. चिराग ने इस ओवर की पहली दो गेंदों पर सौरभ नवाले, राजवर्धन हैंगरगेकर को आउट कर दिया इसके बाद तीसरी गेंद पर विक्की ओस्तवाल को LBW आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी कर ली.

https://twitter.com/VayaManan/status/1598578119946178560?s=20&t=Ho4j6WoyhtGx1NBBC3PT6A

चिराग जानी ने रचा इतिहास

आपको बात दें कि विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में हैट्रिक लेने वाले चिराग जानी दूसरे गेंदबाज हैं. इससे पहले साल 2019 के फाइनल में पेसर अभिमन्यु मिथुन ने हैट्रिक ली थी. चिराग ने महाराष्ट्र के खिलाफ अपने 10 ओवर में 43 रन देकर 3 खिलाड़ियों को लगातार गेंदों पर पवेलियन की राह दिखाई.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story