विनेश फोगाट यूक्रेन कुश्ती इवेंट के फाइनल में पहुंचीं, खिताबी मुकाबले में वेनेसा से होगी भिड़ंत

 
विनेश फोगाट यूक्रेन कुश्ती इवेंट के फाइनल में पहुंचीं, खिताबी मुकाबले में वेनेसा से होगी भिड़ंत

स्टार महिला रेसलर विनेश फोगाट ने यूक्रेन की राजधानी कीव में चल रहे चौबीसवीं आउट्स्टैंडिंग यूक्रेन कुश्ती एंड कोच मेमोरियल टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली. उन्होंने शनिवार को 53 किग्रा वर्ग में रोमानिया की एना ए को 2-0 से हरा दिया. विनेश ने महिला वर्ग के 53 किलो भार वर्ग के फाइनल में प्रवेश किया. भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने शनिवार देर रात ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

फाइनल में बेलारूस की रेसलर से भिड़ेंगी विनेश

एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स की मेडलिस्ट विनेश ने पहले ही राउंड में 2-0 की बढ़त बना ली थी और इसके बाद उन्होंने अपने विपक्षी खिलाड़ी को मैच में वापसी का कोई मौका नहीं दिया। फाइनल में विनेश का सामना 2017 की वर्ल्ड चैम्पियन बेलारूस की वेनेसा कलाजिंसकाया से होगा।

WhatsApp Group Join Now

टोक्यो ओलिंपिक के लिए पहले ही क्वालिफाई कर चुकीं

विनेश ने राउंड ऑफ-16 में लूलिया लिओर्डा और क्वार्टरफाइनल में कैट्सियारिना पिचकोसकाया को हराया था. वे 53 किग्रा वर्ग में टोक्यो ओलिंपिक के लिए पहले ही क्वालिफाई कर चुकी हैं.

2 कॉमनवेल्थ गेम्स और 1 एशियम गेम्स में गोल्ड जीत चुकीं

बता दें कि विनेश रविवार को फाइनल के बाद रोम जाएंगी जहां पर इस सीजन का पहला रैंकिंग टूर्नामेंट 4 से 7 मार्च तक खेला जाएगा. विनेश ने 2014 और 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स और 2018 एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था.

इसे भी पढ़ें: कमेंटेटर द्वारा की गई टिपण्णी पर डेल स्टेन का बाउंसर, कहा- उनके पास आप जैसे इन्सान के लिए समय नहीं है

Tags

Share this story