Viral Video: 'पांच मिनट में मेरी इंग्लिश खत्म हो जाएगी भाई', जानिए किस देश के कप्तान का वीडियो हुआ वायरल?

 
Viral Video: 'पांच मिनट में मेरी इंग्लिश खत्म हो जाएगी भाई', जानिए किस देश के कप्तान का वीडियो हुआ वायरल?

कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा शो पर जब शोएब अख्तर आए थे तो सबसे ज्यादा मजाक उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के इंग्लिश बोलने का किया था। शोएब अख्तर ने मजाक में ही पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का वह सच बता दिया जो हकीकत में था भी। शोएब अख्तर ने कहा कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम मैच खेलने से ज्यादा सेल्फी लेते वक्त असमंजस में रहती है। वजह उनका इंग्लिश बोलना

https://twitter.com/abdulwahabdr02/status/1452856153063493636?t=RcHoZttL8zYze_6y_wxCNQ&s=19

इस बार पाकिस्तानी नहीं बल्कि अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद नबी जब जीत के बाद मीडिया के सामने पहुंचे तो वो खुश तो बहुत थे लेकिन उनके मुंह से अनायास ही निकल गया। 'सबसे मुश्किल काम है भाई ये।' इसके बाद उन्होंने हल्की सांस लेते हुए पास बैठे किसी व्यक्ति से सवालिया लहजे में पूछा, 'कितने क्वेस्चन हैं? और फिर कहा, '5 मिनट में मेरी इंग्लिश खत्म हो जाएगी भाई।'

WhatsApp Group Join Now

मोहम्मद नबी की अगुवाई में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने सुपर 12 के ग्रुप बी के अपने पहले मुकाबले में स्कॉटलैंड के खिलाफ 130 रनों की बड़ी जीत दर्ज की। वही मैच जीतने के बाद मीडिया के सामने उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। 

अफगानिस्तान टीम ने मैच में अच्छा प्रदर्शन किया। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन का स्कोर बनाया और फिर मुजीब के पांच और राशिद के चार विकेट की मदद से स्कॉटलैंड को महज 60 रन पर समेट दिया।

अफगानिस्तान में तालिबान शासन आने के बाद देश के क्रिकेट के भविष्य को लेकर चर्चा शुरू हो गई थी। लेकिन टीम के टी-20 वर्ल्ड कप में भागीदारी को लेकर भी संशय की स्थिति बनी हुई थी। हालांकि बाद में आईसीसी ने टीम को उनके राष्ट्रीय झंडे के साथ खेलने की सूचना दी।

https://youtu.be/GmPzE791oYA

ये भी पढ़ें: मेजर ध्यानचंद खेल पुरुस्कार पाने वाले पहले बिहारी बने प्रमोद भगत

Tags

Share this story