Viral Video: शार्दुल और बुमराह ने मिलकर काटा बवाल, ये जानदार वीडियो देख लोगों में मचा धमाल
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुम का कमाल देखा जा सकता है. ये वीडियो भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 1 जुलाई से एडजबेस्टन में खेले गए मैच का है. जहां इंडिया को हार का सामना करना पड़ा लेकिन इस मैच में कई ऐसे मोड़ आए जब दर्शकों ने अपना दिल थाम लिया.
इसी कड़ी में इस मैच का एक जबरदस्त वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रहा है. इस तेजी से वायरल होते वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. फैंस इस वीडियो पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस दौरान कई फैंस ने लाइक और कमेंट कर अपनी राय भी इस वीडियो पर रखी है. इस वीडियो ने फैंस को अपना दीवाना बना दिया है.
इस वीडियो में आप इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को बल्लेबाजी करते हुए देख सकते हैं. उन्हें भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. शार्दुल की गेंद पर स्टोक्स ने लॉग ऑन पर एक तेज तर्रार शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हो पाए.
जिसके बाद गेंद हवा में उड़ती हुए भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह के पास जा पहुंची और बुमराह ने गेंद को आगे डाइव लगाते हुए कैच करने के कि कोशिश की लेकिन गेंद उनके हाथों से लगकर छीटक गईं. जिसके बाद भारतीय फैंस का दिल टूट गया.
Viral Video:
इस वीडियो को SONEY SPORT के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. ये वीडियो वायरल हो चुकी है और हजारों लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए खूब कमेंट किए हैं. ऐसी ही सदाबहार वीडियो होते हैं जिन्हें फैंस कभी भी देखना पंसद करते हैं.
ये भी पढ़ें : IND Vs ENG: रोहित शर्मा के आते ही हार्दिक पांड्या की हुई छुट्टी, जानें टी20 और वनडे टीम में किसको मिली है जगह ?