Viral video: जोहान्सबर्ग पहुंची टीम इंडिया, फ्लाइट में इस खिलाड़ी का मजा लेते दिखे विराट कोहली

 
Viral video: जोहान्सबर्ग पहुंची टीम इंडिया, फ्लाइट में इस खिलाड़ी का मजा लेते दिखे विराट कोहली

BCCI अध्यक्ष Sourav Ganguly और भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान Virat Kohli के बीच का वाद विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। यह वाद- विवाद कोहली के t20 वर्ल्ड कप से कप्तानी छोड़ने पर है।

इन तमाम अटकलों और विवादों के बीच टीम इंडिया ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए गुरुवार को मुंबई से जोहान्सबर्ग उड़ान भरी और तय समय से जगह पर पहुंच गई।

क्रिकेट टीम के पहुंचते ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने लगा। यह वीडियो एक फ्लाइट के भीतर का है जहां भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अपने अंदाज में दिखे और दूसरे खिलाड़ी से मस्ती करते नजर आए। 

https://twitter.com/BCCI/status/1471692298756911107?s=20

BCCI के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से टीम की फ्लाइट और जोहान्सबर्ग पहुंचने की वीडियो साझा की गई हैं। जिस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों ने शेयर ने किया है।

WhatsApp Group Join Now

इस वीडियो में Virat Kohli और इशांत शर्मा के बीच हंसी-मजाक दिखी तो वहीं कोच राहुल द्रविड़ और रहाणे-पुजारा भी काफी खुश दिख रहें हैं।

https://youtu.be/A1QkzxDMDYM

ये भी पढ़ें: सौरभ-विराट के वाद-विवाद में Kapil Dev क्यों कूदे?

Tags

Share this story