Viral Video : इग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रहा है. तेजी से वायरल होता हुए ये वीडियो फैंस को खूब पंसंद आ रहा है. ये वीडियो हाल ही में हुएई इग्लैंड और नीदरलैंड सीरीज का है जहां तीसरे वनडे मैच में ऐसे-ऐसे नजारे देखने को मिले की क्रिकेट फैंस हैरान रह गए.
इस मैच में इग्लैंड के खतरनाक सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने एक शॉट खेला जिसको देख फैंस हैरान रह गए. इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रहा है.जोस बटलर अपने एक अजीबो-गरीब शॉट से फैंस को हंसी से लोट-पोट करने पर मजबूर कर दिया. पॉल वैन मीकेरेन की खराब गेंद पर उन्होंने विकेट के बाहर जाकर छक्का लगाया.
29वें ओवर नीदरलैंड के तेज गेंदबाज पॉल वैन मीकेरेन ने बटलर को स्लोअर गेंद डालने के प्रयास किया लेकिन गेंद उनके हाथ से फिसल गई. गेंद दो टिप्पों में बटलर के पास पहुंची और बटलर ने पिच के बाहर जाकर स्क्वायरलेग की दिशा में बड़ा शॉट खेलकर 6 रन बटोरे. इसके बाद नॉ बॉल होने की वजह से बटलर को फ्री हिट मिली और उन्होंने अगली गेंद पर भी छक्का बटोर लिया.
Viral Video
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड को 244 रन बनाएं. 245 रनों के इस लक्ष्य को इंग्लैंड ने 30.1 ओवर में ही हासिल कर लिया था. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में जोस बटलर का जो रूप देखने को मिला उसे देख कई फैंस को खूब मजा आया तो कई की तो वीडियो देख हंसी छूट गई ऐसे में अब ये वीडियो बहुत तेज से वायरल हो चुका है.
ये भी पढ़ें : Viral Video: Livingstone ने आसमान चीरते हुए कूटे लगातार छक्के, देखें ये झन्नाटेदार वीडियो