Viral Video: इस विकेटकीपर ने दिलाई MS Dhoni की याद, किया उनके जैसा हैरतअंगेज कमाल, देखें वीडियो

 
Viral Video: इस विकेटकीपर ने दिलाई MS Dhoni की याद, किया उनके जैसा हैरतअंगेज कमाल, देखें वीडियो

Viral Video: क्रिकेट के मैदान पर आपने कैच तो कई देखे होंगे लेकिन आज हम जिस कैच के बारे में आपको बताने वाले हैं उसे देख आप एक दम हैरान हो जाएंगे और ये कहने पर भी मजबूर हो जाएंगे कि ऐसा कैच आपने पहले कभी भी नहीं देखा होगा. विटेलिटी ब्लास्ट टी 20 टूर्नामेंंट में का ये कैच आज कल सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रहा है.

इस कैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस भी लाइक और कमेंट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और साथ ही जमकर इसकी तारीफ कर रहे हैं.

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि नॉटिंघम और लंकाशर के बीच मैच खेला जा रहा है. नॉटिंघम की पारी के नौवें ओवर में बेन डकैत के बाएं हाथ के स्पिनर टॉम हार्टले ने गेंद डाली, जिस पर बेन ने स्कूप शॉट खेलने का प्रयास किया. तभी विकेटकीपर चतुराई दिखाते हुए एक असंभव कैच को पकड़ कर तहलका मचा दिया.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/VitalityBlast/status/1538805667103924224?s=20&t=luDR5SzEfLWPYGtRFORzSA

इस मैच में नॉटिंघम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट नुकसान पर179 रन बनाए लकांशर ने मैच 10 गेंद पहले रहते जीत लिया. लकांशर ने 18.2 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर शानदार जीत दर्ज कर ली.

ये भी देखें : Cricket Video: मुंह तोड़ बाउंसर से हवा में झूला बल्लेबाज, हेल्मेट के उड़े परखच्चे, देखें वीडियो

Tags

Share this story