Virat Kohli: टीम इंंडिया के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और बेटी वामिका के साथ उत्तराखंड में घूर रहे हैं. वो ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले खुद को रिलेक्स कर रहे हैं. विराट कोहली इस समय ऋषिकेश में मौजूद हैं. जहां कल यानी बुधवार को उन्होंने स्वामी दयानंद गिरि आश्रम पहुंचकर दर्शन किए थे.
इसके बाद विराट और अनुष्का शर्मा ने मदिंर जनसंपर्क अधिकारी गुणानंद रयाल के साथ मिलकर गंगा घाट पर संतों और पंडितों के साथ गंगा आरती की थी. विराट और अनुष्का शर्मा ने इस दौरान भक्तों के लिए लंगर भी लगाया था. जहां वो दोनों नजर आए थे. इस दौरान उनके फैंस की भीड़ भी उमड़ आई है.
पहाड़ों पर चढ़ते विराट आए नजर
अब विराट और अनुंष्का बेटी वामिका के साथ ऋषिकेश के जंगलों में सूकूंन से घूमते हुए नजर आ रहे हैं. इन दनों की ट्रैकिंग के कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिनमें विराट कोहली पहाड़ों पर चढ़ाई करते हुए नजर आ रहे हैं.
विराट के कंधे पर नजर आई बेटी वामिका
इस दौरान विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है. जिसमें विराट और अनुष्का जंगल के रास्तों पर चलते हुए नजर आ रही हैं जबकि उनकी बेटी वामिका कंधे पर बैठी हुई दिखाई दे रही हैं.
इसके अलावा विराट की एक और फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही है. जिसमें विराट कोहली अपनी बेटी के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं. जहां वो बेटी वामिका को गोद में लेकर नदी के पानी से उनका हाथ छुला रहे हैं. ये तस्वीर काफी प्यारी लग रही है. जिसमें पिता और छोटी बेटी का प्यार साफ नजर आ रहा है.
Virat Kohli photo
विराट कोहली अपना जलवा फैंस को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे. विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 फरवरी से नागपुर में होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले खुद को रिलेक्श करने के लिए ऋषिकेश पहुंच चुके हैं.
AUS vs IND टेस्ट शेड्यूल
पहला टेस्ट, IND बनाम AUS: 9-13 फरवरी, नागपुर में
दूसरा टेस्ट, IND vs AUS: 17-21 फरवरी, दिल्ली में
तीसरा टेस्ट, IND vs AUS: 1-5 मार्च, धर्मशाला में
चौथा टेस्ट, IND vs AUS: 9-13 मार्च अहमदाबाद में
ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे