Virat & Anushka: किंग कोहली ने ऋषिकेश में पत्नी अनुष्का संग किए स्वामी दयानंद गिरि के दर्शन, देखें तस्वीर

 
Virat & Anushka: किंग कोहली ने ऋषिकेश में पत्नी अनुष्का संग किए स्वामी दयानंद गिरि के दर्शन, देखें तस्वीर

Virat & Anushka:  भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपना जलवा फैंस को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे. विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 फरवरी से नागपुर में होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले खुद को रिलेक्श करने के लिए ऋषिकेश पहुंच चुके हैं. जहां से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

इन विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा  (Anushka Sharma) और बेटी बमिका के साथ छुट्टियां मना रहे हैं. जहां वो ऋषिकेश के स्वामी दयानंद गिरि आश्रम पहुंच गए हैं. आपको बता दें कि स्वामी दयानंद गिरि पीएम नरेंद्र मोदी के गुरु थे. जहां विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने आश्रम के दर्शन किए हैं. जहां से उन्होंने फैंस के साथ कुछ फोटो भी शेयर किए हैं.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ImTanujSingh/status/1620110759522091008?s=20&t=JOim3sCMXw5y2XyRD0weVA

इस आश्रम के जनसंपर्क अधिकारी गुणानंद रयाल ने बताया कि विराट कोहली ने अपनी पत्नी के साथ यहां पहुंचकर ब्रह्मलीन दयानंद सरस्वती की समाधि के दर्शन किए. इसके साथ ही उन्होंने गंगा घाट पर संतों और पंडितों के साथ गंगा आरती भी की. विराट काफी समय से अक्सर मंदिर और आश्रम में अपने परिवार के साथ शांति की तलाश में नजर आते हैं.

Virat & Anushka

https://twitter.com/ImTanujSingh/status/1620108521013669890?s=20&t=JOim3sCMXw5y2XyRD0weVA

विराट कोहली न्यूजीलैंड सीरीज से पहले वृन्दावन के प्रेमानंद गोविन्द शरण आश्रम में पहुंचे थे. जहां उन्होंने अपने परिवार के साथ आशीर्वाद लिया. जिस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें विराट कोहली अपनी पत्नी और बेटी के साथ नजर आ रहे हैं.

https://twitter.com/digitalkrishna7/status/1611223528841576449?s=20&t=2aCtN1KJAOkrQQy283AQMQ

इससे पहले वो नैनीताल (Nainital) के काकड़ी घाट आश्रम में भी नजर आए थे. विराट को यहां जाने कितना फायदा हुआ है. ये उनके हाल की बैटिंग के रिकॉर्ड्स बताते हैं.

AUS vs IND टेस्ट शेड्यूल

पहला टेस्ट, IND बनाम AUS: 9-13 फरवरी, नागपुर में
दूसरा टेस्ट, IND vs AUS: 17-21 फरवरी, दिल्ली में
तीसरा टेस्ट, IND vs AUS: 1-5 मार्च, धर्मशाला में
चौथा टेस्ट, IND vs AUS: 9-13 मार्च अहमदाबाद में

ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे

Tags

Share this story