Virat & Anushka: शर्टलेस अवतार में पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ नजर आए विराट कोहली, देखें तस्वीर

 
Virat & Anushka: शर्टलेस अवतार में पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ नजर आए विराट कोहली, देखें तस्वीर

Virat & Anushka: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) श्रीलंका के खिलाफ चल रही 3 वनडे मैचों की सीरीज का हिस्सा है. जहां रविवार यानी 15 जनवरी को तीसरा मैच खेला जाने वाला है. विराट कोहली इस सीरीज के पहले वनडे मैच में शतक ठोकते हुए 113 रन की पारी खेली थी. तो वहीं वो दूसरे मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और 4 रन बनाकर आउट हो गए. अब कोहली तीसरे मैच के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

मैच से पहले डेट पर विराट-अनुष्का

इस मैच के लिए टीम इंडिया कोलकाता से शुक्रवार को तिरुवनन्तपुरम पहुंची थी. जहां टीम इंडिया का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया. इसके बाद और तीसरे मैच से पहले विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा  (Anushka Sharma) खुश के लम्हें बिताते हुए नजर आ रहे हैं. कोहली और अनुष्का शर्मा समुद्र तट पर डेट करते हुए पूरे दिल से मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now

पत्नी और बेटी के साथ लिया आर्शीवाद

इससे पहले विराट कोहली अपने परिवार के साथ वृन्दावन में थे. जहां कोहली ने वृन्दावन के प्रेमानंद गोविन्द शरण आश्रम में पहुंचकर आशीर्वाद लिया. जिस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें विराट कोहली अपनी पत्नी और बेटी के साथ नजर आ रहे हैं.

वामिका की दीखी क्यूटनेस

इस वीडियो में विराट की बेटी वामिका की क्यूट शरारत कैद हो गई है. महाराज जी के वचनों को सुनने के बाद कोहली और अनुष्का हाथ जोड़ते हैं. तो वामिका इस दौरान अपनी मम्मी को देखती है और फिर आगे देखकर फिर एक दम से उन्हें देखती है. ये वीडियो फैंस की ओर से खूब पसंद किया जा रहा है.

https://twitter.com/digitalkrishna7/status/1611223528841576449?s=20&t=ICBFX98cp8IJUkypYa8wvQ

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story