Virat & Anushka: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) आज कल भाक्ति और श्रध्दा में लीन नजर आ रहे हैं. जब भी उनको मौका मिलता है. वो ईश्वर की सरण में पहुंच जाते हैं. ये सिलसिल साल 2022 में शुरू हुआ था. जहां जुलाई तक विराट कोहली रन बनाने के लिए तरस रहे थे. जिसके बाद दोनों ने भगवान का रूख किया और वहीं से कोहली का विराट रूप देखने को मिला. उन्होंने पहले एशिया कप और फिर टी20 वर्ल्ड कप में अपने बल्ले से रन उगले. इसके बाद से ही विराट कोहली शानदर लय में नजर आ रहे हैं. वाइट बॉल क्रिकेट में कोहली शानदार खेल दिखा रहे हैं.
उज्जैन के महाकाल मंदिर में पहुंचे विराट
शनिवार की सुबह कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का उज्जैन के महाकाल मंदिर में पहुंचे. जहां दोनों ने महाकाल की भस्म आरती में हिस्सा लिया. इस दौरान अनुष्का साड़ी में नजर आईं. तो वहीं विराट कोहली के माथे पर चंदन, गले में रुद्राक्ष की माला दिखाई दी. यहां से वायरल हुई तस्वीरों में विराट कोहली धोती पहने हुए दिखाई दिए.
आपको बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का सुबह तड़के 4 बजे महाकाल की भस्म आरती में हिस्सा लिया. ये दोनों करीब डेढ़ घंटे मंदिर में रहे. इसके बाद दोनों ने गर्भगृह में पंचामृत पूजन अभिषेक भी किया. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कोहली इस समय भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही 4 टेस्ट मैचों की टीम का हिस्सा हैं.
इससे पहले ऋषिकेश पहुंचे थे विराट
इससे पहले विराट और अनुष्का एक साथ ऋषिकेश के स्वामी दयानंद गिरि आश्रम पहुंच गए थे. जहां पर मदिंर जनसंपर्क अधिकारी गुणानंद रयाल के साथ मिलकर विराट और अनुष्का ने गंगा घाट पर संतों और पंडितों के साथ गंगा आरती की थी. इस दौरान विराट और अनुष्का शर्मा को देखने के लिए उनके फैंस की भीड़ भी उमड़ आई है.
इसके साथ ही उन्होंने ने आश्रम में सार्वजनिक धार्मिक अनुष्ठान में भी भाग लिया और फिर भक्तों के लिए भंडारा आयोजित किया. जिसकी कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. विराट की इस आस्था देखकर फैंस खुशी से गदगद हो रहे हैं. इस दौरान फैंस के साथ इन दोनों ने अंदर सेल्फी भी ली.
ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे