Virat Kohli: टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेलने के लिए आंध्र प्रदेश के वाईएस राजा रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम पहुंच चुकी है. जहां से भारतीय टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने सभी फैंस का दिल जीत लिया है. इस वीडियो को देखने वाले सभी फैंस भावुक हो गये हैं. इस वीडियो में विराट अपने एक नन्हें फैंन को प्यार से ऑटोग्राफ देते हुए नजर आ रहे हैं.
आपको बता दें कि जब टीम इंडिया मुंबई एयरपोर्ट से आंध्र प्रदेश के लिए उड़ान भरने वाली थी. वहां पर बस से उतरे विराट के पास एक नन्हा फैन आ गया. जिसके बाद कोहली अपने फैन की टी-शर्ट पर अपना ऑटोग्राफ देते हुए नजर आए. इसके साथ ही विराट कोहली ने कुछ तस्वीरें भी खिंचवाई है.
इसके पहले विराट का मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम से विराट कोहली का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें विराट कोहली मैच के बीच में ही मैदान पर ऑस्कर विनिंग नाटू-नाटू गाने (Naatu Naatu Song) पर झूमते नजर आए.
कब और कहां होगा मैच
ये मैच रविवार, 19 मार्च को दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. मैच का टॉस 1 बजे होगा. इस मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं इसकी लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी प्लस हॉटस्टर पर देख सकते हैं. इस मैच में भारत की कप्तानी रोहित शर्मा करते हुए नजर आ सकते हैं. वहीं मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में हार्दिक पांड्या ने टीम की कमान संभाली थी.
ये भी पढ़ें : IND Vs PAK Video: अर्शदीप पर बीच मैदान पर भड़के रोहित, वीडियो देख जानें असली वजह