Virat Kohli CENTURY: कोहली का दिखा विराट रूप, 1020 दिनों बाद जड़ी सैंचुरी, खेली नाबाद 122 रनों की विस्फोटक पारी

Virat Kohli CENTURY: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने गुरूवार को अफगानिस्तान के खिलाफ खेल गए एशिया कप 2022 के अपने अंतिम मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों की लंका लगा दी. विराट ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली. विराट का यह टी20 क्रिकेट में पहला शतक है जबकि अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 71 वां शतक है.
Virat Kohli CENTURY
भारतीय फैंस को विराट के इस शतक के लिए 1020 दिनों के बाद का इंतजार करना पड़ा. कोहली का अंतिम शतक साल 2019 में आया था. कोहली ने पिछले कई सालों में बहुत बुरा वक्त देखा है. जहां मीडिया और आलोचकों द्वारा कोहली की निरंतर आलोचना हो रही थी. जिससे उभरते हुए कोहली ने खुद को सबित किया और एशिया कप में धमाकेदार वापसी की.
इस मैच में कोहली ने कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थित में भारत के लिए पारी की शुरूआत की. उन्होंन शुरूआत से ही गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई. कोहली ने इस मैच में 61 गेंदों में 12 चौके और 6 छक्कों की मदद से 122 रनों की नाबाद शतकी पारी खेली. इस पारी में कोहली का अलग ही रूप नजर आया. कोहली ने टीम के हित में सोचते हुए अपने शतक की परवाह किए बगैर अंत में ताबड़तोड़ पारी खेली. आमूमन कोहली शकत के करीब आते ही धीमा खेलना चालू कर देते हैं लेकिन इस बार कोहली ने अपने अंतिम 25 रन बहुत कम गेंदों में छक्के चौकों के साथ बनाए.

एशिया कप से पहले विराट ने बहुत बुरा दौर देखा था. जिसके बाद विराट छुट्टी लेकर अपने पारिवार के साथ घूमने गए और वहां से बिल्कुल नए विराट बनकर लौटे. कोहली की इस पारी की चोरों ओर सरहाना हो रही है.