Virat Kohli ने फॉर्म में लौटने के बाद किया ये काम, देख फैंस बोले ऐसे ही भाई मचाते रहो बल्ले से जबरदस्त तबाही..

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहल (Virat Kohli) ने पहले पाकिस्तान और फिर हांगकांग के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करके अपना फॉर्म हासिल कर लिया है. अब विराट कोहली मैदान पर अपने पूराने रंग में नजर आ रहे हैं जिसके लिए वो जानें जाते हैं. ऐसे में विराट फॉर्म हासिल करने के बाद चिल करते हुए नजर आ रहे हैं. विराट कोहली ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी लगाई है. जिसमें वो स्विमिंग पूल के पास आराम करते हुए दिख रहे हैं.
कोहली ने पहले पाकिस्तान (pakistan) के खिलाफ मुश्किल वक्त में 35 रनों की सधी हुई पारी खेली तो वहीं बुधवार को हांगकांग के खिलाफ हुए मैच में 59 रनों की धमाकेदार पारी खेल अपने फॉर्म में लौटने का संकते दे दिया. कोहली ने इस पारी में बड़े-बड़े शॉट तो खेले ही साथ ही सिंगल डबल्स भी लेते हुए नजर आए. कोहली ने इस मैच में सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर 98 रनों की साझेदारी भी निभाई.

कोहली का टी20 वर्ल्ड कप से पहले फॉर्म में आना भारत के लिए शुभ संकेत हैं. कोहली ने बल्ले से लंबे वक्त बाद अर्धशतक निकला है. अब जल्द ही फैंस कोहली के बल्ले से शतक निकलते हुए देखना चाहेंगे क्योंकि कोहली ने साल 2019 ने भारत के लिए किसी भी फॉर्मेट में रन नहीं बनाए हैं.
मैच का हाल
भारत-हांगकांग (IND vs HK) के बीच बुधवार को खेले गए एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के चौथे मैच में भारत ने हांगकांग को 40 रनों से मात दे दी. इस मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबीजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट के नकुसान पर 192 रन बनाए. 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हांगकांग की टीम 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 152 रन ही बना पाई और मैच हार गई.
Virat Kohli

इस मैच में भारत के लिए विराट कोहली ने 59 और सूर्यकुमार यादव ने 68 रनों की आतिशी पारी खेली. इस जीत के चलते ही भारत ने सुपर 4 में जगह बना ली है.