Virat Kohli के आगे से मिचले स्टार्क की करिश्माई गेंद ने भरी रॉकेट जैसी उड़ान, 1 सेकंड में ही कर दिया खेला, देखें वीडियो

 
Virat Kohli के आगे से मिचले स्टार्क की करिश्माई गेंद ने भरी रॉकेट जैसी उड़ान, 1 सेकंड में ही कर दिया खेला, देखें वीडियो

Virat Kohli: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) की अनप्लेबल गेंद पर गच्चा खा गए और अपना कीमती विकेट गंवा बैठे. विराट कोहली का आउट होना टीम इंडिया के लिए बहुत बड़े खतरे की घंटी है. दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Final 2023) का फाइनल मैच खेला जा रहा है. इंग्लैड के केनिंग्टन ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे डब्ल्यूटीसी के इस फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 469 रन बनाए है. इस लक्ष्य के सामने भारत की टीम 71 रन पर चार विकेट गंवा चुकी है.

भारत की ओर से आउट होने वाले चार बल्लेबाजों में रोहित शर्मा 15, शुबमन गिल 13, चेतेश्वर पुजारा 14 और विराट कोहली 14 का विकेट शामिल है. इस समय टीम के लिए अजिंक्य रहाणे 17 और रविंद्र जडेजा 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. खबर लिखे जाने तक भारत की टीम ने 22 ओवर में 87 रन बना लिए हैं.

WhatsApp Group Join Now

विराट बने स्टार्क का शिकार

इस मैच में शुरूआती विकेट गिरने के बाद भारत की टीम को विराट कोहली से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद थी और विराट कोहली शानदार लय में भी नजर आ रहे थे. उन्होंने 31 गेंदों का सामना किया, जिसमें 2 चौकों की मदद से 14 रन बनाए. विराट शानदार लय में नजर आ रहे थे कि तभी मिचेल स्टार्क भारत की पारी का 19वां ओवर लेकर आए. इस ओवर की दूसरी गेंद स्टार्क ने कोहली को शॉर्ट डाली. ये गेंद एंगल के साथ कोहली के सामने से उपर उठ गई और कोहली के बल्ले का किनारा लेकर सीधे स्पिल में चली गई और स्टीव स्मिथ ने बेहतरीन कैच पकड़ते हुए कोहली की पारी को खत्म कर दिया.

https://twitter.com/SaqibFa42325732/status/1666827590923853824?s=20
https://twitter.com/_FaridKhan/status/1666832238040997889?s=20

IND vs AUS की प्लेइंग 11

भारत

रोहित शर्मा
शुभमन गिल
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली
अजिंक्य रहाणे
रवींद्र जडेजा
केएस भरत
शार्दुल ठाकुर
उमेश यादव
मोहम्मद शमी
मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया

डेविड वॉर्नर
उस्मान ख्वाजा
मार्नस लाबुशेन
स्टीव स्मिथ
ट्रैविस हेड
कैमरून ग्रीन
एलेक्स कैरी (विकेटकीपर)
पैट कमिंस (कप्तान)
मिचेल स्टार्क
नाथम लियोन
स्कॉट बोलैंड

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story