Virat Kohli ने खत्म किया 3 साल का सूखा, शतक जड़ तोड़ा रिकी पोंटिंग का बड़ा रिकार्ड

 
Virat Kohli ने खत्म किया 3 साल का सूखा, शतक जड़ तोड़ा रिकी पोंटिंग का बड़ा रिकार्ड

Virat Kohli 72nd Century: भारत ने बांग्लादेश को जीत के लिए 410 रनों का टारगेट दिया है. बांग्लादेश के खिलाफ इस तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है. ईशान किशन ने जहां डबल सेंचुरी जड़ते हुए 210 रनों की पारी खेली. वहीं विराट कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर का 72वां शतक लगा दिया.

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान Virat Kohli ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में कमाल की पारी खेली. कोहली ने यहां अपने वनडे करियर का 44वां शतक जड़ा और और एक लंबे इतज़ार को खत्म किया. विराट कोहली के बल्ले से 40 महीने के बाद वनडे फॉर्मेट में कोई सेंचुरी निकली है. 

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ICC/status/1601503348389298176?s=20&t=vU4tti412hu-9GmLhpEm2A

40 महीने के बाद जड़ा शतक

शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली ने 113 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 91 बॉल में 11 चौके और 2 छक्के जड़े. विराट ने ईशान किशन के साथ दूसरे विकेट के लिए 290 रनों की ऐतिहासिक साझेदारी भी की. विराट कोहली के बल्ले से अगस्त 2019 के बाद कोई वनडे शतक निकला है, तब उन्होंने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 114 रनों की पारी खेली थी. यानी 3 साल से भी ज्यादा के अंतर के बाद विराट ने वनडे में अब शतक जमाया है. 

Virat Kohli ने खत्म किया 3 साल का सूखा, शतक जड़ तोड़ा रिकी पोंटिंग का बड़ा रिकार्ड

Virat Kohli ने तोड़ा रिकी पोंटिग का रिकार्ड

विराट कोहली ने इस सेंचुरी के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. विराट की इंटरनेशनल क्रिकेट में 72 सेंचुरी हो गई जबकि पोंटिंग की 71 सेंचुरी थी. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में अब विराट कोहली नंबर-2 पर आ गए हैं, उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं.

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक

•    सचिन तेंदुलकर- 49 शतक
•    विराट कोहली- 44 शतक
•    रिकी पोंटिंग- 30 शतक
•    रोहित शर्मा- 29 शतक

ये भी पढ़ें: IND vs Ban Match- बांग्लादेश ने सात सालों का तोड़ा रिकॉर्ड, भारत को पांच रन से हराकर जीती वन डे सीरीज

Tags

Share this story